सिलीगुड़ी (पीबी टीवी): उत्तरबंगाल में लगातार बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन से दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, कर्सियांग, तराई और डूआर्स क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित। ऐसे संकटমय स्थिति में राज्यवासियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस आज हैदराबाद से विशेष विमान से बागडोगरा पहुंचे।
बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरते ही राज्यपाल ने कहा, “मैं स्वयं सभी इलाकों का दौरा कर हालात की गंभीरता का मूल्यांकन करूंगा और पूरी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजूंगा।”
हालांकि, जब उनसे डूआर्स में भाजपा सांसद और विधायकों पर हुए हमलों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। राज्यपाल की इस चुप्पी को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है।









0 टिप्पणियाँ