अपना उद्यम शुरू करने का सुनहरा अवसर: रानीगंज में क्रेडिट कार्ड योजना पर कार्यशाला



रानीगंज- रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज और इनर व्हील क्लब ऑफ रानीगंज के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार शाम को रोटरी क्लब के सभागार में अपना खुद का व्यवसाय या उद्यम शुरू करने के इच्छुक लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को छोटे व्यवसाय के लिए सरकार की भविष्यत क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देना था.


'भविष्यत क्रेडिट कार्ड योजना' पर विशेष जानकारी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल सरकार के दुर्गापुर स्थित जिला शिल्प केंद्र से औद्योगिक विकास अधिकारी रिंटू कर्मकार उपस्थित थे. उन्होंने तकरीबन 100 लोगों को इस योजना के बारे में विस्तार से समझाया. इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपने घर या किसी भी स्थान से किसी भी तरह का व्यवसाय शुरू करने के लिए अधिकतम 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकता है, जिसके लिए किसी भी तरह की गारंटी की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि गारंटी सरकार देती है. लाभार्थी को 10 प्रतिशत सब्सिडी भी मिलती है। इस लोन पर साल का ब्याज लगभग चार प्रतिशत होता है, जो छोटे व्यवसायियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह योजना न केवल नए उद्यम शुरू करने वालों के लिए है, बल्कि वर्तमान में व्यवसाय कर रहे लोग भी अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इसका लाभ ले सकते हैं. रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज के वोकेशनल सर्विस के डायरेक्टर संदीप भालोटीया ने बताया कि इस प्रक्रिया में कुछ साधारण कागजात लगते हैं और लोन का निपटान महज एक से दो महीने में हो जाता है.


कार्यक्रम की मुख्य संयोजक और इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्षा ज्योति साव ने बताया कि कामकाजी महिला उद्यमियों और नए काम करने के लिए इच्छुक महिला उद्यमियों के लिए यह योजना विशेष रूप से फायदेमंद है। उन्होंने यह भी बताया की किसी भी तरह की कागजी या आवेदन संबंधी दिक्कत आने पर संबंधित सरकारी विभागों और क्लब के प्रतिनिधियों से संपर्क किया जा सकता है.


 ज्योति साव ने विनिर्माण क्षेत्र (मैन्यूफैक्चरिंग) में बिना गारंटी के 50 लाख रुपये तक और स्टैंड अप इंडिया के तहत एक करोड़ रुपये तक के व्यवसाय के लिए मार्गदर्शन एवं सहयोग की व्यवस्था होने की भी जानकारी दी.


रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज के अध्यक्ष डॉक्टर सुमित अग्रवाल और इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनीशा भुवालका दुबे ने इस एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के आयोजन के पीछे के उद्देश्य को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि यह प्रयास है कि व्यवसायी, महिलाएं और विशेष रूप से वंचित वर्ग इस योजना का लाभ लेकर अपने जीवनयापन में और आगे बढ़ सकें, नए लोगों को रोजगार दे सकें, जिससे समाज का सर्वांगीण विकास हो सके.


 भालोटीया ने बताया कि रोटरी क्लब इस वर्ष वोकेशनल सर्विस के अंतर्गत केवल ₹200 की मामूली फीस पर 50 से अधिक बच्चों को कंप्यूटर ट्रेनिंग दे रहा है, और यदि कोई यह राशि भी नहीं दे सकता है तो भी उसे पूरा कोर्स कराया जा रहा है। 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए भी कंप्यूटर सीखने का प्रावधान है.


कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आसनसोल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के 32 नंबर वार्ड के काउंसलर भोला हेला उपस्थित थे, जिन्होंने लोगों को इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब की सचिव अर्चिता टोड़ानी, इनर व्हील क्लब की सचिव श्वेता बरनवाल, डॉ राजेश गुप्ता और स्मिथ झुनझुनवाला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली