निश्चित रूप से, यहाँ दी गई जानकारी पर आधारित एक समाचार रिपोर्ट है:

छठ के मौके पर आसनसोल की सियासत गरम: सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के 'लापता' होने के पोस्टर लगे, भाजपा ने बताया 'प्रवासी सांसद'



आसनसोल, पश्चिम बंगाल: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर आसनसोल की सियासत में भूचाल आ गया है। आसनसोल के तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को 'गुमशुदा' और 'लापता' बताते हुए पोस्टर लगाए गए हैं, जिसने राजनीतिक गलियारों में गर्मी पैदा कर दी है।

ये पोस्टर कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में प्रमुखता से लगाए गए हैं। कुल्टी के छठ घाट से लेकर कुल्टी रेलवे स्टेशन और बराकर बस स्टॉप तक ये पोस्टर देखे गए। हालांकि, ये पोस्टर किसने लगाए और इसके पीछे क्या कारण है, इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन इन पोस्टरों में निवेदक के तौर पर 'आसनसोल की जनता' लिखा हुआ है।



भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल का हमला

पोस्टर लगने की घटना के बाद, आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है।

अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि आसनसोल में दुर्गा पूजा, दीवाली और काली पूजा धूमधाम से मनाई गई और अब छठ पूजा का महापर्व चल रहा है। उन्होंने कहा, "छठव्रतियों के तमाम रिश्तेदार और संबंधी बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से यहाँ आए हुए हैं, पर यहाँ के सांसद ही यहाँ नहीं हैं। वह खुद निखोज (लापता) हैं।"

पॉल ने इस तरह की गैर-मौजूदगी का उदाहरण दुर्गापुर की एक घटना से भी जोड़ा, जहाँ एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ कथित बलात्कार की घटना हुई थी, और सांसद दुख की उस घड़ी में भी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ मौजूद नहीं थे।



टीएमसी पर 'प्रवासी' होने का पलटवार

विधायक पॉल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें 'प्रवासी सांसद' दिया है, ठीक उसी तरह जैसे प्रवासी मज़दूर होते हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'बाहरी' कहती हैं, लेकिन वह खुद अपनी पार्टी के अंदर यह नहीं देखतीं कि उनकी पार्टी में कौन 'बाहरी' है और कौन 'भीतरी'।

इन पोस्टरों ने न केवल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की अपने क्षेत्र में गैर-मौजूदगी पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के दौरान यह मुद्दा उठाकर भाजपा ने टीएमसी के 'बाहरी बनाम भीतरी' के नैरेटिव पर भी पलटवार किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली