मुर्शिदाबाद (पीबी टीवी): जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में जारी आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के हरीहरपाड़ा थाना अंतर्गत रुकुनपुर बलरामपाड़ा गांव के निवासी और भारतीय सेना की एलीट पैरा स्पेशल फोर्स के जवान पलाश घोष शहीद हो गए।
सेना सूत्रों के अनुसार, 6 और 7 अक्टूबर को कोकेरनाग के आहलान गाडोल क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन के दौरान पलाश घोष और लांस नायक सुजॉय घोष लापता हो गए थे। गुरुवार को सुजॉय घोष का शव बरामद किया गया, और शुक्रवार को पलाश घोष का पार्थिव शरीर और उनकी बंदूक बरामद हुई।
परिवार ने बताया कि पलाश घोष लंबे समय से कश्मीर में तैनात थे। दुर्गा पूजा के पहले 45 दिनों की छुट्टी पर घर आए थे, लेकिन पंचमी के दिन ड्यूटी पर लौट गए। उनकी दो छोटी बेटियाँ हैं। घर से जाते समय पत्नी से वादा किया था कि शादी की सालगिरह पर लौटकर परिवार को घुमाने ले जाएँगे।
लेकिन किसे पता था कि वो आखिरी विदाई थी। शुक्रवार को जब उनके शहीद होने की खबर घर पहुंची, तो पूरा परिवार टूट गया। पत्नी बुलटी घोष बेहोश हो गईं, माँ आदुरी घोष का रो-रोकर बुरा हाल है, और पिता प्रशांत घोष गहरे सदमे में हैं।
शनिवार शाम तक उनका पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा। खबर फैलते ही पूरे रुकुनपुर बलरामपाड़ा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों की आंखें नम हैं और सभी शहीद बेटे की अंतिम झलक पाने को व्याकुल हैं।









0 टिप्पणियाँ