रानीगंज में 14 लाख से अधिक की लागत से लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, शिलान्यास संपन्न



रानीगंज-रानीगंज थाना क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराध पर नकेल कसने के उद्देश्य से गुरुवार को सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया.इस पहल के लिए विधायक निधि से 14 लाख रुपए से अधिक की राशि आवंटित की गई है.


 विधायक निधि से सुरक्षा को बल

शिलान्यास के मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त, बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा और रानीगंज थाने के तमाम अधिकारी उपस्थित थे.


 विधायक तापस बनर्जी ने बताया कि कुछ दिनों पहले थाना प्रभारी विकास दत्त ने उनसे इलाके में अपराधियों की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता व्यक्त की थी. उनके अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए विधायक ने अपनी निधि से 14 लाख रुपये से कुछ ज्यादा की राशि आवंटित की. यह राशि पुलिस कमिश्नर के आधिकारिक खाते में गई, जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई. सबसे कम दर देने वाली कंपनी को कैमरे लगाने का काम सौंपा गया. संबंधित कंपनी अगले 2 सालों तक इन कैमरों का रखरखाव भी करेगी.


विधायक बनर्जी ने उम्मीद जताई कि सीसीटीवी कैमरे लगने से रानीगंज क्षेत्र में अपराध पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकेगी.


 एक महीने में पूरे क्षेत्र को 'कैमरा-युक्त' करने का लक्ष्य

रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त ने विधायक तापस बनर्जी को धन्यवाद दिया और इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने से थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अपराध पर नकेल कसने में काफी सहायता मिलेगी.


थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने पिछले वित्त वर्ष में ही विधायक से यह अनुरोध किया था, लेकिन वित्त वर्ष समाप्त होने के कारण इस वर्ष इसका प्रावधान किया गया.


 आज शिलान्यास किया गया है, और अगले एक महीने के अंदर पूरे रानीगंज थाना क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने का लक्ष्य रखा गया है. जो इलाके बाकी रह जाएंगे, उन इलाकों में भी अगले वित्त वर्ष में कैमरे लगाने के बारे में सोचा जा रहा है.


यह पहल रानीगंज के निवासियों के लिए सुरक्षा और निगरानी के मामले में एक बड़ा कदम साबित होगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली