रानीगंज- प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी पीबीटीवी की ओर से रानीगंज अंचल की छह दुर्गा पूजा कमेटियों को 'सर्वश्रेष्ठ पूजा सम्मान' से सम्मानित किया गया. पीबीटीवी पिछले कई वर्षों से रानीगंज की दुर्गा पूजा को प्रोत्साहित करने के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान करता आ रहा है.
महाषष्ठी के शुभ दिन, इन छह पूजा कमेटियों को पुरस्कार स्वरूप मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। जिन कमेटियों को इस सम्मान से नवाज़ा गया, उनमें डालपट्टी सोलह आना सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप,ईस्ट कॉलेज पाड़ा सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप,शालडांगा सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी,खारसूली यूनाइटेड क्लब,शिशुबगान सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी उदय संघ, सीआरसोल सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी है.
पुरस्कार वितरण समारोह में जाने-माने समाजसेवी एवं उद्योगपति संजय बाजोरिया, ललित झुनझुनवाला, और समाजसेवी अशोक अरोड़ा उपस्थित रहे. इन गणमान्य व्यक्तियों ने अपने हाथों से पूजा कमेटियों के सदस्यों को पुरस्कार प्रदान किए।
सर्वश्रेष्ठ पूजा सम्मान मिलने से सभी कमेटियों के सदस्यों में भारी उत्साह देखने को मिला. यह सम्मान रानीगंज की दुर्गा पूजा की भव्यता और तैयारियों को पहचान दिलाने का एक प्रयास है.
0 टिप्पणियाँ