Champion Security Ad Pbtv

पश्चिम बर्दवान जिला सम्मान 2025 का भव्य आयोजन



दुर्गापुर-दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी सभागार में रविवार शाम को पश्चिम बर्दवान जिला सम्मान 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य उन प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित करना था, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में असाधारण सफलता प्राप्त कर जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है।


कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिससे पूरा सभागार सितारों और विशिष्टजनों की उपस्थिति से जगमगा उठा। इस आयोजन का संयुक्त रूप से आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीएस), दुर्गापुर नगर निगम, आसनसोल नगर निगम, और फास्बेक्की, दुर्गापुर चैंबर ऑफ कॉमर्स, रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स, आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स तथा पश्चिम बर्दवान जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से किया गया।



इस सम्मान समारोह में कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें बंगला फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां, पंचायत ग्राम उन्नयन व सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार, राज्य श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक, बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सांसद कीर्ति आजाद झा, आसनसोल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पांडेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, विधायक हरे राम सिंह, पुलिस आयुक्त सुनील चौधरी, डीएम एस. पोन्नम्बलम, जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।


मंत्री मलय घटक ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली लोगों को सम्मान देकर उन्हें प्रोत्साहित करना है, जिन्होंने अपनी मेहनत से जिले का नाम रोशन किया है।


इस समारोह में चार श्रेणियों में उद्यमियों को सम्मानित किया गया:श्रेष्ठ उद्योगपति: स्वर्णदीप बाजोरिया और विजय तोदी (रानीगंज से),एमएसएमई (MSME): अमित सिंह,महिला उद्यमी: सुकन्या बनर्जी को.इनके अलावा, शिक्षा, खेल, और स्वास्थ्य समेत अन्य चार वर्गों में भी विशेष पुरस्कार दिए गए.


कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख व्यक्तियों में फास्बेक्की के अध्यक्ष सचिन राय, सलाहकार आर.पी. खेतान, क्रेडाई के जिला सचिव विनोद गुप्ता, पीबीडीसीसीआई अध्यक्ष अजय खेतान, आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के नरेश अग्रवाल, शंभू नाथ झा, एसीसीआई अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, और रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खैतान,प्रदीप बाजोरिया, भी शामिल थे। समारोह में बड़ी संख्या में वरिष्ठ उद्यमी और व्यापारी भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान