Champion Security Ad Pbtv

प्रयास संस्था और श्री श्याम एग्रो बायोटेक ने राहगीरों को पिलाई सत्तू की ठंडाई



रानीगंज: गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही, प्रयास संस्था राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए सक्रिय हो गई है. रविवार को, रानीगंज के स्कूल मोड़ पर, प्रयास संस्था ने श्री श्याम एग्रो बायोटेक लिमिटेड के तत्वावधान में राहगीरों के लिए सत्तू के शरबत का वितरण किया, जिससे उन्हें तपती गर्मी में ठंडक का अनुभव हुआ.


इस अवसर पर श्री श्याम एग्रो बायोटेक लिमिटेड की ओर से आर.पी. खेतान, रोहित खेतान और वाणी खेतान उपस्थित थे.प्रयास संस्था के सभी सदस्यों ने भी इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया.


प्रयास संस्था के संस्थापक पिंटू गुप्ता ने इस मौके पर बताया कि उनकी संस्था प्रतिवर्ष गर्मियों के दौरान विभिन्न स्थानों पर सत्तू, आम, नींबू और रसना जैसे शरबतों के शिविर आयोजित करती है. इसका मुख्य उद्देश्य राहगीरों को गर्मी से राहत पहुंचाना है.उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी संस्था का लक्ष्य अधिक से अधिक स्थानों पर ऐसे शिविर लगाकर जरूरतमंदों को ठंडक प्रदान करना है.


उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में पंजाबी मोड़ पर भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

श्री श्याम एग्रो बायोटेक के डायरेक्टर रोहित खेतान ने बताया कि प्रयास फाउंडेशन के साथ मिलकर आज यहाँ लोगों को सत्तू पिलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों को यह सेवा प्रदान की जा रही है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इससे पहले भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और भविष्य में भी प्रयास फाउंडेशन के साथ मिलकर ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि श्री श्याम एग्रो बायोटेक हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला सत्तू ही तैयार करता है और आज वितरित किया जा रहा सत्तू भी राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने में कारगर साबित होगा .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,