![]() |
डॉ अंकित रॉय घुटना रिप्लेसमेंट किये हुए मरीज के साथ |
रानीगंज: रानीगंज कोयलांचल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण तब आया जब यहाँ के कॉर्पोरेट शुभदर्शनी हॉस्पिटल में पहली बार किसी मरीज का सफल घुटना प्रत्यारोपण किया गया. चिकित्सक अंकित राय ने लगभग 45 मिनट के प्रयास के बाद खुर्शीद आलम नामक मरीज के बाएं घुटने का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के उपरांत, मो0 आलम अब अपने पैरों पर चलने में सक्षम हैं, जिससे उनके परिजन अत्यंत प्रसन्न हैं और उन्होंने चिकित्सक एवं अस्पताल प्रबंधन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है.
शुभदर्शनी हॉस्पिटल की सीईओ अंतरा गांगुली ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब रानीगंज और आसपास के लोगों को घुटना रिप्लेसमेंट के इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. यह सुविधा अब रानीगंज के शुभदर्शनी हॉस्पिटल में ही उपलब्ध है.
विशेषज्ञ डॉ अंकित राय ने बताया कि घुटना ऑर्थोप्लास्टी एक सुरक्षित और प्रभावी प्रक्रिया है, जो मरीजों को उनकी खोई हुई गतिशीलता वापस दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.उन्होंने कहा कि घुटने के प्रत्यारोपण की सर्जरी से मरीजों को आजीवन बेहतर कार्य क्षमता मिलती है. डॉ. राय ने आगे बताया कि घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी, जिसे घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी भी कहा जाता है, एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें क्षतिग्रस्त या घिसे हुए घुटने के जोड़ को हटाकर उसकी जगह कृत्रिम प्रत्यारोपण लगाया जाता है.
0 टिप्पणियाँ