Champion Security Ad Pbtv

नदिया: बीजेपी के विरोध मार्च को लेकर रानाघाट में बवाल, पुलिस-बैरिकेड तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश



नदिया जिले के रानाघाट में बीजेपी के विरोध मार्च को लेकर भारी तनाव उत्पन्न हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई।

विरोध मार्च के दौरान, बीजेपी कार्यकर्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने बसों से बैरिकेड बनाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बीजेपी समर्थक बैरिकेड तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश करते हैं। इसी दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो जाती है और माहौल कुछ समय के लिए उत्तेजित हो उठता है। शनिवार की शाम, राज्य में नौकरी घोटाले समेत विभिन्न भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर राज्य बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में इस विरोध मार्च का आयोजन किया गया था। रानाघाट के विश्वासपाड़ा इलाके से यह मार्च शुरू हुआ और फिर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने पहुंचकर हंगामा हुआ। बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने इस मौके पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब हिंदुओं को पश्चिम बंगाल छोड़कर अन्य राज्यों में जाकर बसना पड़ेगा? उन्होंने आरोप लगाया कि आमडांगा, मुर्शिदाबाद समेत कई जगहों पर हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और मुआवजा देकर पीड़ितों का मुंह बंद करने की कोशिश हो रही है। सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी पर भी हमला बोला और कहा कि मुख्यमंत्री ने फिलहाल स्कूल शिक्षाकर्मियों को भत्ता देने की घोषणा की है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद इस तरह का फैसला लेना नया कानूनी संकट खड़ा करेगा।उनका कहना था कि तृणमूल सरकार को यदि भत्ता देना है तो अपने पार्टी फंड से दे, क्योंकि राज्य सरकार का पैसा जनता का है, किसी की निजी संपत्ति नहीं। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा विभिन्न राज्यों में पाकिस्तानी घुसपैठियों की पहचान की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा, "अगर ऐसा है, तो ममता बनर्जी को अपनी मंत्रिमंडल से भी कई लोगों को हटाना पड़ेगा, क्योंकि कुछ मंत्रियों का 'मन का पासपोर्ट' पाकिस्तान का लगता है, भले ही वे कागजों पर भारतीय हों।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,