Champion Security Ad Pbtv

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 निंघा मोड़ के पास कोलियरी के पानी जमा, दुर्घटनाओं का अंदेशा



जामुड़िया: राष्ट्रीय राजमार्ग 19 निंघा मोड़ से श्रीपुर मोड़ तक का क्षेत्र इन दिनों खतरनाक बना हुआ है. निंघा कोलियरी से निकलने वाला कोलियरी खदान का पानी राजमार्ग के मुख्य नाले से बाहर निकलकर सड़क पर बह रहा है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


सड़क पर पानी जमा होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो पानी में छिपे होने के कारण दिखाई नहीं देते, नतीजतन, पिछले एक सप्ताह में करीब आधा दर्जन दोपहिया वाहन इन गड्ढों में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं.


राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने निंघा कोलियरी के अधिकारियों को कई बार लिखित रूप से इस समस्या से अवगत कराया है. पत्र में कहा गया है कि कोलियरी का पानी राजमार्ग के मुख्य नाले से होकर गुजरता है, जिसमें कचरा जमा होने के कारण नाला जाम हो जाता है. इसी वजह से पानी सड़क पर फैल जाता है, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाएं होती हैं. हालांकि, निंघा कोलियरी के अधिकारियों द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.


राजमार्ग अधिकारी ने यह भी बताया कि वे एक बार फिर निंघा कोलियरी के अधिकारियों को इस संबंध में लिखित सूचना देंगे. उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में निंघा कोलियरी के सभी इलाकों से पानी निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के मुख्य नाले में आता है, जिससे हर साल नाला जाम हो जाता है और पानी सड़क पर बहने लगता है, जिसके कारण कई वाहन दुर्घटनाएं होती हैं.


शनिवार सुबह, जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी सुबीर कुमार सेन और एडीसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल ने निंघा मोड़ सड़क का जायजा लिया. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के अधिकारी को भी मौके पर बुलाया और उनसे जल्द से जल्द नाले की मरम्मत कराने का आग्रह किया.इसके बाद, राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के अधिकारी ने जेसीबी मशीन बुलाकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया.


स्थानीय लोगों ने राजमार्ग प्राधिकरण और निंघा कोलियरी से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की अपील की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,