पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन और मित्र परिषद ने आयोजित किया होली प्रीति सम्मेलन पर सांस्कृतिक महोत्सव




रानीगंज: पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन और मारवाड़ी मित्र परिषद के संयुक्त तत्वावधान में श्री महावीर व्यायाम समिति के मैदान में अति भव्य होली प्रीति सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम में कोलकाता से आए राजस्थानी कलाकारों ने राजस्थानी संस्कृति पर आधारित मनमोहक नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी, जिससे उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए



सम्मेलन के अध्यक्ष अनूप सराफ ने अपने संबोधन में कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थानी समाज के लोगों को एक साथ लाना और उन्हें होली के पावन त्योहार को धूमधाम से मनाने का अवसर प्रदान करना है. उन्होंने राजस्थानी लोक संगीत और नृत्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमारी समृद्ध संस्कृति का अभिन्न अंग है और इसे संरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य है.



इस अवसर पर, राजस्थानी समाज के वयोवृद्ध नागरिक नथमल केडिया और ओमप्रकाश झुनझुनवाला सहित कई बुजुर्गों को सम्मानित किया गया. मारवाड़ी युवा मंच के सलाहकार राजेश जिंदल और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के पदाधिकारियों ने भी संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला


कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव प्रदीप झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष अरुण बाजोरिया, अरुण भारतीया, संजय खेतान, राजीव जैन,महेश कालोटिया सह अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. दर्शकों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और ऐसा प्रतीत हुआ मानो राजस्थान की जीवंत संस्कृति रानीगंज की धरती पर उतर आई हो.


अध्यक्ष अनूप सराफ ने जानकारी दी कि संस्था पिछले 14 वर्षों से राजस्थानी समाज को एकजुट करने का कार्य कर रही है. संस्था द्वारा होली और दिवाली जैसे अवसरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके अतिरिक्त, संस्था मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करती है, गरीब कन्याओं का विवाह कराती है और अन्य सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली