Champion Security Ad Pbtv

मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज ने मारवाड़ी युवा मंच प्रीमियर लीग सीजन 4 का किया आयोजन, चार टीमों ने लिया भाग




रानीगंज: मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा द्वारा आयोजित मारवाडी युवा मंच प्रीमियर लीग सीजन 4 ने रानीगंज में क्रिकेट का उत्साह बढ़ा दिया है। श्री श्री महावीर व्यायाम समिति के मैदान में आयोजित इस एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल चार टीम श्रीजी,इंडियन सुपर किंग्स,रुद्रा नाईट तथा श्री गोपाल है. श्रीजी टीम के मालिक आकाश बगड़िया ,रूद्रा नाइट के मालिक केशव झुनझुनवाला और अंकित सराफ , इंडियन सुपर किंग्स के मालिक सुमित पातेसरिया जबकि श्री गोपाल टीम के मालिक सिदार्थ सारडा और उदित डोकानिया है. सभी मैच 10-10 ओवर के थे और कुल 7 मैच खेले गए.



कार्यक्रम का उद्घाटन महाकाय उद्योग के राजकुमार सिंह, हर्ष खेतान और रानीगंज ट्रैफिक ओ.सी अनंत कुमार राय ने किया. अतिथियों का स्वागत मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने किया और दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया  




अन्य अतिथियों में राजेश सिंघानिया के साथ-साथ सुमित झुनझुनवाला,सुनील खैतान भी मौजूद रहे.मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रतीक मोर ने बताया कि आज ही इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा. उन्होंने कहा कि यह मारवाड़ी युवा मंच प्रीमियर लीग का चौथा सीजन है और हर साल की तरह इस साल भी यह आयोजन किया जा रहा है.


 इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य ऐसी टीम तैयार करना है जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रानीगंज का नाम रोशन करे. उन्होंने कहा कि पिछले साल इस क्षेत्र की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब जीता था, जिससे खिलाड़ियों का हौसला और बढ़ गया है.


इस प्रीमियर लीग को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के सलाहकार राजेश जिंदल, पूर्व अध्यक्ष श्याम जालान, सचिव अंशु काजोडिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन आशीष भुवालका नीरज अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,