Champion Security Ad Pbtv

रानीगंज में ठंड से बेघर व्यक्ति की मौत, रैन बसेरा का मुद्दा उठा



रानीगंज: कड़ाके की ठंड में रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित इलेक्ट्रिक सप्लाई के समीप सोमवार रात एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.

 प्रारंभिक जांच में मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 60 वर्ष आंकी गई है.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.


 अनुमान लगाया जा रहा है कि कड़ाके की ठंड के कारण ही व्यक्ति की मौत हुई होगी. हालांकि, अंतिम निष्कर्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही निकाला जा सकेगा.

 इस घटना के बाद रानीगंज के हुसैन नगर स्तिथ वर्षो से बनाये गए रैन बसेरा की उपलब्धता और उसके उचित उपयोग का मुद्दा एक बार फिर उठा है. पूर्व पार्षद आरिज जलेस ने कहा कि 2017 में करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए रैन बसेरा को अभी तक जनता के लिए नहीं खोला गया है.उन्होंने कहा कि मेयर विधान उपाध्याय ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया था, लेकिन इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है.


 जलेस ने कहा कि इस घटना के लिए स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक को ईमेल किया है, लेकिन अभी तक कोई सार्थक जवाब नहीं मिला है.उन्होंने सवाल उठाया कि अगर रैन बसेरा को खोलना ही नहीं था तो इतने पैसे खर्च करके इसे क्यों बनाया गया?


आरिज जलेस ने कहा कि जिस संस्था को रैन बसेरा की जिम्मेदारी दी गई है, वह अगर ठीक से अपना काम नहीं कर पा रही है तो उससे जिम्मेदारी ले ली जानी चाहिए.उन्होंने कहा कि म्युनिसिपल अफेयर्स डिपार्टमेंट ठीक से अपना काम नहीं कर रहा है.


हालांकि इस मामले में प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान देने से कतरा रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,