Champion Security Ad Pbtv

रानीगंज में धूमधाम से मनाई गई श्री खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव, निकली भव्य निशान यात्रा

 रानीगंज में श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
501 निशानों के साथ निकाली गई विशाल निशान यात्रा
मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने मंदिर के महत्व पर प्रकाश डाला
श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बनाया






रानीगंज: मंगलवार को रानीगंज में श्री खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई गयी. इस अवसर पर प्रातः श्री श्याम बाल मंडल रानीगंज द्वारा एक भव्य निशान यात्रा निकाली गई.यह यात्रा श्री सीताराम जी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर पूरे बाजार की परिक्रमा करते हुए श्री श्याम मंदिर में जाकर संपन्न हुई. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बाबा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.


501 निशानों के साथ निकली यात्रा: 




इस खास मौके पर 501 निशान निकाले गए, जिन्हें बाद में बाबा को अर्पित किया गया. इस दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियां भी निकाली गईं. इस कार्यक्रम में विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद भी उपस्थित रहे उन्होंने बाबा के निशान उठाए और मंदिर में अर्पित किए. उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने बताया कि इस मंदिर के निर्माण से वे जुड़े हुए हैं और उन्होंने देखा है कि किस तरह 24 घंटे काम करके इस मंदिर का निर्माण किया गया है. आज यह मंदिर पूरे भारतवर्ष में अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विष्णु सराफ और पवन केजरीवाल,विमल सराफ,विनोद बंसल,समाजसेवी राम कुमार सारडा, मन्दिर कमिटी के मुरारी शर्मा, पप्पू माटोलिया,सावर सिंघानिया,राहुल केजरीवाल,दीपक झुनझुनवाला,संदीप शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया. सचिव पवन केजरीवाल ने बताया कि आज बर्बरीक महाराज का जन्मदिन भी है और आज ही इस मंदिर की स्थापना भी हुई थी. इसलिए यह दिन विशेष महत्व रखता है.उन्होंने कहा कि श्याम बाबा सभी के हैं और सभी लोग यहां आकर आशीर्वाद लेते हैं.संध्या मंदिर के सभागार में गिरिडीह से पधारे आकाश -परिचय जबकि कोलकाता के राजगुरु सुमधुर भजनों की प्रस्तुति करेंगे.


श्रद्धालुओं की आस्था: स्थानीय निवासी अरुण भरतीया ने कहा कि आज श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे मंदिर में आकर बाबा का आशीर्वाद लें. अनिल कयाल ने बताया कि श्री श्याम मंदिर के निर्माण के बाद से ही रानीगंज के लोगों को श्री विनायक जी महाराज,नी सती दादी, श्री खाटू श्याम श्री बाबा सालासर तथा श्री महादेव के दर्शन हो रहे हैं.आज यह मन्दिर पूरे भारतवर्ष के भक्तों के आस्था का केंद्र बनती जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज में मारवाड़ी युवा सम्मेलन के चुनाव मारवाड़ी युवा संघ ने लहराया जीत का परचम
 रानीगंज के श्री श्याम मन्दिर में 15 हजार श्री हनुमान चालीसा पाठ भक्तो ने किया