कोलकाता : बीरभूम में मल्लारपुर नदी पुल पार करते समय पैर फिसलने से 28 वर्षीय युवक नदी में गिर गया। उसके बाद से युवक का कोई पता नहीं चल पाया है, गुरुवार की रात अंतिम समाचार मिलने तक युवक का नदी से पता नहीं चल सका है. घटना मल्लारपुर थाना क्षेत्र के ओला गांव की है, बताया जाता है कि संबंधित गांव का युवक मिलन बागड़ी बुधवार की दोपहर बाजितपुर से घर लौटने के दौरान नदी में गिर गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू की इसके बाद इसकी सूचना मल्लारपुर थाने को दी गई, हालांकि रात तक तलाश जारी रही। कुछ ही देर में आपदा प्रबंधन दल के सदस्य मौके पर पहुंच गया और फिर से नदी में तलाश शुरू कर दी, हालांकि युवक का पता नहीं चल सका. इस बीच युवक की मां और पत्नी समेत परिजन का हाल रो-रोकर बेहाल हो गया है.










0 टिप्पणियाँ