कोलकाता : कोलकाता पुलिस डीसी एसएसडी बिदिशा कलिता दासगुप्ता ने सोमवार दोपहर करीब 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कल हमें गरफा थाने से एक सूचना मिली. अनिर्बान हाजरा नाम के एक बिजनेसमैन का अपहरण कर लिया गया है. अनिर्बान की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उन्हें अनिर्बान के फोन से कॉल आया कि अनिर्बान का अपहरण कर लिया गया है और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. इसकी सूचना मिलने पर गरफा थाना पुलिस और लालबाजार जासूस विभाग की टीम ने घटना की जांच शुरू की. पुलिस को जानकारी मिली कि अनिर्बान को मालदा के मोथाबारी नामक स्थान से अपहरण कर वहां रखा गया होगा. कोलकाता पुलिस और मालदा पुलिस के संयुक्त अभियान में अनिर्बान को बरामद किया । इस मामले में छह अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना में इस्तेमाल वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.
















0 टिप्पणियाँ