रानीगंज -जामुड़िया यूनिट में 700 लोगों ने किया रक्तदान
श्याम सेल चाकदोला में बनाएगी प्रवेश द्वार
जामुड़िया-रानीगंज- जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र स्तिथ श्याम सेल और पावर लिमिटेड के महानिदेशक बृजभूषण अग्रवाल के 52 वें जन्मदिन के मौके पर कारखाना परिसर में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां जामुड़िया यूनिट में 600 से ज्यादा श्रमिकों ने रक्तदान किया,वहीं रानीगंज के मंगलपुर यूनिट में 100 लोगो ने रक्तदान किया. इस मौके पर जमुड़िया के विधायक हरे राम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया. इस मौके पर हरे राम सिंह ने कहा कि आज श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड कंपनी के मालिक बृजभूषण अग्रवाल का जन्मदिन है, उनके जन्मदिन के मौके पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जहां पर 700 से अधिक श्रमिकों द्वारा रक्तदान किया गया. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक रक्तदान शिविर है ,जिसके लिए उन्होंने कारखाना प्रबंधन के साथ-साथ श्रमिकों की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जामुड़िया में तीन वेलकम गेट बनाए जाएंगे, एक गेट चकदोला मोड पर बनेगा दूसरा रानीसाएर और तीसरा चांदा में बनाया जाएगा, चकदोला में वेलकम गेट बनाने के लिए श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड द्वारा स्वीकृति भी प्रदान की गई है जिसके लिए वह कंपनी के आभारी है. इस मौके पर फिल्म मौके पर श्याम सिविल एंड पावर लिमिटेड के निदेशक सुमित चक्रवर्ती ने बताया की कंपनी द्वारा प्रत्येक वर्ष श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड के मालिक के जन्म दिवस पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें रक्तदान शिविर के अलावा वृद्ध आश्रम एवं अनाथ आश्रम में लोगों को मदद करना सह कई तरह के कार्य शामिल है. उन्होंने बताया कि श्याम सेल और पावर लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत पूरे वर्ष भर कार्य किए जाते हैं, एवं आज मेगा रक्तदान शिविर करने का उद्देश्य जब लोगों को रक्त की जरूरत हो तो तो समय पर उन्हें रक्त उपलब्ध हो. उन्होंने मेगा रक्तदान सफल को बनाने के लिए रक्तदाताओं के प्रति आभार जताया.










0 टिप्पणियाँ