रानीगंज- श्री श्री सीताराम जी भवन में सप्ताह व्यापी श्रीमद् भागवत रसामृत सत्र का प्रारंभ हुआ. यहां पर अंतरराष्ट्रीय कथावाचक वृंदावन से पधारे वेदव्यास जी महाराज मुख्य रूप से उपस्थित हुए . बाजोरिया परिवार की तरफ से इस श्रीमद् भागवत पाठ का आयोजन किया गया है. आयोजक हैं ओम प्रकाश बाजोरिया,राम गोपाल बाजोरिया, विमल बाजोरिया, सजन बाजोरिया,संजय बाजोरिया, प्रदीप बाजोरिया,पवन बाजोरीया और बजरिया परिवार के सभी सदस्य गण . कथावाचक वेदव्यास जी महाराज श्रीमद् भागवत की महता की जानकारी देते हुए कहा की भागवत हमें जीवन जीने की कला सिखाती है, भागवत की श्रवण मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है, प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में भागवत पाठ या कम से कम भागवत का श्रवण जरूर करनी चाहिए.आयोजको ने बताया कि यह कार्यक्रम 11 सितंबर तक चलेगा.यह श्रीमद् भागवत पाठ प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से 6:30 बजे तक चल रही है. 5 सितंबर को शोभा यात्रा और श्रीमद् भागवत महात्म्य का वर्णन किया गया,जबकि 6 सितंबर को कुंती स्तृति, परीक्षित जन्म, परीक्षित श्राप, शुकदेव जी आगमन का पाठ होगा. 7 सितंबर को सती चरित्र, ध्रुव चरित्र और श्री नरसिंह अवतार का वर्णन होगा. 8 सितंबर को श्री बली वामन प्रसंग, श्री राम चरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव की वर्णन की जाएगी. 9 सितंबर को श्री कृष्णा बाल लीलाएं ,माखन चोरी श्री गिरिराज छप्पन भोग, 10 सितंबर को उद्धव गोपी संवाद, कृष्ण रुक्मणी विवाह का वर्णन होगा, वहीं 11 सितंबर को श्री सुदामा चरित्र शुकदेव जी विदाई, व्यास पूजन और हवन के साथ इस आयोजन की पुर्णाहुति होगी. उसे दिन भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा.










0 टिप्पणियाँ