रानीगंज-अंजुमन इमदाद के वाहिमी का एजुकेशनल कमेटी गठन के दौरान उपस्थित सदस्य गण द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए एजुकेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी का गठन किया गया . इसके बारे में जानकारी देते हुए संगठन के सचिव नदीम शबानी ने बताया कि अंजुमन इमदाद ए वहीमी की तरफ से कई सामाजिक काम किए जाते हैं. कब्रिस्तान के देखरेख कम्युनिटी हॉल का निर्माण सहित और भी कई सामाजिक काम किए जाते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में और उर्दू के प्रसार के लिए एक ऐसी संस्था की जरूरत महसूस हुई जो सिर्फ इस क्षेत्र में काम करें .इसे देखते हुए एजुकेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ अर्सा पहले इस तरह की एक कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन उस कमेटी को बाद में भंग कर दिया गया लेकिन अभी जो मसले उभर कर सामने आ रहे हैं, उनका मुकाबला करने के लिए संगठन के पदाधिकारीयों को एक ऐसी कमेटी के गठन की जरूरत महसूस हुई जो सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में काम करें. इसीलिए एजुकेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी का गठन किया गया.
इस दौरान यहां उपस्थित थे रानीगंज प्राइमरी स्कूल जोन सर्किल इंस्पेक्टर शुशोभन कोनार, समिति के सेक्रेटरी नदीम सबानी, हाजी अनवर, टीडीबी कॉलेज के उर्दू विभाग के प्रोफेसर साबरा हिना खातून, डॉ जाहिद हुसैन, अनवर अंसारी आदि. उपस्थित सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया.यह बैठक मोहम्मद इसराइल खान मेमोरियल हॉल में की गई. इस दौरान स्कूल के बच्चे सहित उनके अभिभावकों भी उपस्थित थे.











0 टिप्पणियाँ