रानीगंज-बीते 17 सितंबर को बैंकॉक के पटाया में ग्रैंड प्लाजा होटल में एशिया पेसिफिक योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,जिसमें रानीगंज से भी योग के ट्रेडिशनल विभाग में 8 प्रतिभागियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था,जिसमें से 6 प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक और दो प्रतिभागियों को रजत पदक प्रदान किया गया.यह सभी प्रतियोगी रानीगंज के पैराडाइज स्पोर्टिंग क्लब के प्रतियोगी थे. प्रतियोगिता में आर्टिस्टिक विभाग में दो प्रतिभागी थे, दोनों को ही स्वर्ण पदक मिला. आर्टिस्टिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रतिभागियों के नाम हैं स्वस्तिका और इंद्रजीत. वहीं 8 से 10 साल के आयु वर्ग में लड़कियों के विभाग में अश्विनी लायक को स्वर्ण पदक मिला, 10 से 12 वर्ष के आयू वर्ग में लड़कियों के विभाग में शतरुपा प्रमाणिक गोल्ड मेडल मिला जबकि लड़कों के 14 से 16 वर्ष आयु विभाग में इंद्रजीत पाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. अलाश प्रमाणिक को लड़कों के 14 से 16 आयु वर्ग विभाग में प्रथम स्थान मिला, लड़कियों के 16 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में शुभेच्छा हालदार को स्वर्ण पदक मिला. लड़कों के 18 से 20 वर्ष के विभाग में संदीपन मंडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किये,वहीं लड़कियों के 16 से 18 वर्ष के विभाग में स्वस्तिका मंडल को रजत पदक मिला. यहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में 60 से 70 वर्ष के विभाग में दामोदर अड्डी ने रजत पदक ग्रहण किये. यह सभी प्रतिभागीयों को रानीगंज के पैराडाइस स्पोर्टिंग क्लब शुभंकर हालदार प्रशिक्षण देते हैं. अपने प्रतिभागियों के इस प्रदर्शन से शुभंकर हलदार बेहद खुश है. शनिवार को रानीगंज स्टेशन पर जब शुभंकर हालदार अपनी टीम के साथ प्रतियोगिता से विजयी होकर लौटे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर शुभंकर हवलदार ने कहा कि उनके क्लब के प्रतिभागियों ने बैंकॉक में जो शानदार प्रदर्शन किया है उससे वह बेहद खुश है .उन्होंने कहा कि उनके प्रतिभागियों ने दिखा दिया है कि रानीगंज में कितने प्रतिभा है. उन्होंने कहा कि उनके क्लब के प्रतिभागियों को जो सफलता मिली है इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है.










0 टिप्पणियाँ