साइबर फ्रॉड के शिकार बने युवक राहुल साव के कानूनी नोटिस से गूगल एवं पे इंडिया ने किया 75 हजार वापस




रानीगंज-रानीगंज के व्यापारी युवक राहुल साव, जिन्हें ‘साव भुजावाला’ के नाम से जाना जाता है, साइबर फ्रॉड का शिकार बन गए थे. बीते जुलाई में उनके खाते से ₹75,890 की राशि एक तकनीकी खामी का फायदा उठाकर हैदराबाद स्थित एक संदिग्ध खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी. अधिवक्ता यश सिंह चौहान की कानूनी सहायता से साव को यह राशि वापस मिल पाई.

यह मामला साइबर फ्रॉड के शिकार व्यापारियों के लिए एक सबक है कि सही कानूनी कदम उठाकर न्याय प्राप्त किया जा सकता है. इस बारे में अधिवक्ता यश सिंह चौहान ने बताया कि विगत 2 तारीख को राहुल साव नामक व्यापारी ने उनसे संपर्क किया था गूगल पे इंडिया और इंडिया पेमेंट्स बैंक के तकनीकी खराबी की वजह से 75000 से ज्यादा का उनका पेमेंट अटक गया था. जब राहुल ने गूगल पे इंडिया और इंडिया पेमेंट्स बैंक से संपर्क किया तो उन्होंने इस पूरे मामले से यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उन्होंने सही समय पर पेमेंट कर दिया है.यश सिंह चौहान ने बताया कि इसके बाद 2 सितंबर को राहुल ने उनसे संपर्क किया इसके उपरांत उनकी तरफ से गूगल पर इंडिया और इंडिया पेमेंट्स बैंक दोनों को कानूनी नोटिस भेजा गया और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम अपराध विभाग और रानीगंज थाने में इसके लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद जब मामले की जांच शुरू हुई तो पता चला कि यह पैसा हैदराबाद के किसी अकाउंट में जमा हो गया है, इससे भी बड़ी हैरानी की बात यह थी कि इस अकाउंट का इस्तेमाल करके पूरे भारत में 1000 से भी ज्यादा साइबर अपराधों को अंजाम दिया गया है ,यहां तक की इस अकाउंट का जिक्र सीबीआई द्वारा उनके एक मामले में चार्जशीट में भी किया गया है. इसके बाद गूगल, पे इंडिया और इंडिया पेमेंट्स बैंक दोनों को लीगल नोटिस भेजा गया और उनसे यह मांग की गई कि अगर इस मामले का निपटारा जल्द से जल्द नहीं होगा तो इसे लेकर सिविल और क्रिमिनल दोनों तरह के मामले अदालत में किए जाएंगे. इस पर दोनों कंपनियों ने थोड़ा समय मांगा. यश सिंह चौहान ने कहा कि रानीगंज पुलिस के सहयोग और अदालत में केस दर्ज होने के बाद के बाद गूगल पर इंडिया और इंडिया पेमेंट्स बैंक ने मामले को गंभीरता से लिया और हैदराबाद के जी अकाउंट में राहुल का पैसा जमा हो गया था .उसे पैसे को निकाल कर राहुल के अकाउंट में जमा कराया गया. 26 तारीख को राहुल को उनका पूरा पैसा अपने अकाउंट में वापस मिल गया .यश सिंह चौहान ने कहा कि आज की तारीख में ऑनलाइन फर्जीवाड़ा बहुत ज्यादा हो गया है. साइबर अपराध के इस नए स्वरूप से निपटने के लिए लोगों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने फोन पर या ईमेल के जरिए या व्हाट्सएप पर कहीं किसी के साथ भी अपने अकाउंट के विस्तृत जानकारी साझा न करने की सलाह दे .इसके साथ ही अनजाने लिंक पर क्लिक न करने के भी उन्होंने बात कही उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधों से बचने का एक ही उपाय है वह है उपभोक्ता द्वारा सावधानी बरतना .वही जब हमने इस बारे में राहुल साव से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके साथ एक बहुत बड़ा साइबर अपराध हुआ था 75000 से भी ज्यादा राशि उनके अकाउंट में वापस नहीं आई थी जब उन्होंने गूगल पर इंडिया और इंडिया पेमेंट्स बैंक से संपर्क किया तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला वह सिर्फ यह कह के मामले से पल्ला झाड़ रहे थे कि उन्होंने अपना काम कर दिया है अब वह बैंक से पता लगे कि उनका पैसा कहां पर है .इसके बाद उन्होंने अपने एक दोस्त के जरिए यश सिंह चौहान से संपर्क किया और उन्होंने कानूनी तरीके से मामले को देखा उन्होंने कुछ कार्रवाई की और इसके बाद उनका 26 तारीख को अपना पूरा पैसा वापस मिल गया. इसके लिए उन्होंने यश सिंह चौहान और रानीगंज पुलिस प्रशासन और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर अपराध विभाग को धन्यवाद दिया जिनके तत्परता की वजह से उन्हें उनका पैसा वापस मिला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका