विश्व मानविकता दिवस के उपलक्ष पर एसकेएस पब्लिक स्कूल द्वारा एस के एस पब्लिक स्कूल द्वारा अमृत कुंज आश्रम को जरूरतमंदों को भोजन करने के लिए दी गई खाद्य सामग्री

फोटो-एस के एस पब्लिक स्कूल द्वारा अमृत कुंज आश्रम में दिया गया राशन सामग्री



रानीगंज- रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित अमृत कुंज आश्रम द्वारा रोजाना सैकड़ो जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है. रानीगंज के मंगलपुर स्थित एसकेएस पब्लिक स्कूल द्वारा विश्व मानविकता दिवस के उपलक्ष पर अमृत कुंज आश्रम में जरूरतमंदों को भोजन प्रदान करने के लिए 25 बोरा आलू ,चावल ,दाल ,बिस्कुट आदि प्रदान किए गए. रानीगंज के एसकेएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्कूल के शिक्षकों के नेतृत्व में यहां पर पहुंचकर दाल ,चावल , आलू,आटा ,बिस्किट सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों को प्रदान किया. इस मौके पर समाज सेवी तथा रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अरुण भरतीया, एसकेएस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल संदीप कुमार सिन्हा, अमृत कुंज आश्रम के सचिव मुरारी बुचसिया, अशोक बुचासिया,पंकज माहेश्वरी के अलावा कई विशिष्ट व्यक्ति यहां पर उपस्थित थे. आज स्कूल के विद्यार्थियों ने तकरीबन 450 जरूरतमंदों के लिए भोजन सामग्री प्रदान किया . इस बारे में जानकारी देते हुए अरुण भरतीया ने कहा अमृत कुंज आश्रम जो काम कर रहा है वह बहुत ही सराहनीय है. 365 दिन लोगों को भोजन करना बहुत पूण्य का काम है. उन्होंने कहा कि आज एसकेएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने यहां पर जरूरतमंदों के बीच भोजन सामग्री का वितरण किया. उन्होंने कहा कि वह बच्चों को बोलते हैं कि प्रतिदिन अपने घर से 100 ग्राम अनाज लेकर आए अगर स्कूल का हर बच्चा अपने घर से 100 ग्राम अनाज लेकर आता है तो 2000 बच्चे जो अनाज लेकर आते हैं उनको एक बोरी में भर कर रखा जाता है और अमृत कुंज आश्रम के पदाधिकारीयों को दिया जाता है ताकि यहां पर यह नर नारायण सेवा कर सकें. उन यह बच्चे कल का भविष्य है इसीलिए इनमें अभी से दान करने की भावना को जागृत करने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है. एसकेएस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल संदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि आज स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अमृत कुंज आश्रम में जरुरतमंदों के लिए भोजन का प्रबंध किया गया था। उन्होंने कहा कि हर साल 19 अगस्त को विश्व मान्यता दिवस के मौके पर अभिभावकों से अनुरोध किया जाता है, कि उनका जो मन हो उस तरह की भोजन सामग्री लेकरआए उन्होंने कहा कि आज स्कूल के विद्यार्थियों ने जब भोजन सामग्री का प्रबंध किया है. उससे यहां पर कम से कम दो दिनों के लिए खाना खिलाने का इंतजाम हो जाएगा . स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोशिश रहती है कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ उनके चरित्र का निर्माण भी किया जा सके ,और इसी कोशिश में इस तरह के आयोजन किए जाते हैं ,ताकि बच्चों में समाज के प्रति कुछ करने के भावना पैदा हो. वहीं इस बारे में अमृत कुंज आश्रम के सचिव मुरारी बुचासिया ने बताया कि अमृत कुंज आश्रम में 365 दिन जरूरतमंदों को खाना खिलाया जाता है. आज एसकेएस पब्लिक स्कूल की तरफ से खाना खिलाया गया. उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि आजकल के बच्चे भी सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि रख रहे हैं .आगे चलकर यही बच्चे समाज की बागडोर संभालेंगे .इसलिए अभी से उनके मन में दान करने की भावना होनी चाहिए और यह बड़ी खुशी की बात है कि एसकेएस पब्लिक स्कूल की तरफ से इस तरह का कार्यक्रम किया गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका