विभिन्न चोरी के मामले में दो अपराधी को चोरी के समान सहित किया पुलिस ने गिरफ्तार ,डीसीपी सेंट्रल ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

फोटो -डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए





 रानीगंज-आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास ने शनिवार को रानीगंज थाने में एक प्रेस मीट की. इस मौके पर यहां सीआई सुशांत चटर्जी ,रानीगंज थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे . ध्रुव दास ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों की महत्वपूर्ण जानकारी दी .उन्होंने बताया कि 13 जून 2024 को रानीगंज के डीपी सिंह गली के निवासी जयनारायण पांडे अपने परिवार के साथ बाहर गए थे ,जब वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके घर में चोरी हो गई है और चोरों ने उनके घर के महत्वपूर्ण चीजों पर हाथ साफ कर दिया है. इस घटना को लेकर उन्होंने रानीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. रानीगंज थाने ने मामले की जांच शुरू की और विक्रम डोम तथा रॉकी डोम नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उनके पास से चोरी हुए समान बरामद हुए, इसके अलावा इन दोनों ने और भी जो चोरियों की थी उन सामानों की भी बरामदगी हुई. अपराधियों ने चोरी किए गए सामान को अपने घर में और अपने घर के बगल में एक बिल्डिंग में छिपा कर रखा था. दोनों आरोपियों को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया . ध्रुव दास ने बताया कि आरोपियों के पास से तकरीबन 55 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत ₹300000 के आसपास है .इसके अलावा चांदी के भी कुछ आभूषण बरामद हुए हैं. इसके अलावा और भी कुछ बर्तन तथा घर के सामान बरामद हुआ है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन सामानों की चोरी इन दोनों अपराधियों ने कहां से की थी. उन्होंने बताया कि इससे पहले रॉकी डोम को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने इसके लिए रानीगंज थाना प्रभारी और उनकी पूरी टीम की सराहना की. जिन्होंने इस मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया .उन्होंने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से लगातार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली