जलपाईगुड़ी (पीबी टीवी)। दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण से पहले जलपाईगुड़ी असम मोड़ स्थित तारापाड़ा सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की और से खूंटी पूजा का आयोजन रविवार को किया गया।क्लब के सचिव निताई कर ने बताया कि इस साल पूजा का बजट करीब 18 लाख रूपये है. उन्होंने ने बताया के इस साल हमारा पूजा का थीम 'मां मैं तो स्त्री हूं' है और इसी के आधार पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. धूपगुड़ी और मेदिनीपुर के डेकोरेटर मंडप बनाएंगे. रविवार को भव्य तरीके से खूंटी पूजा की गई. खूंटी पूजा के लिए ढाकियों को बुलाया गया था, जिन्होंने ढाक बजाकर कर यह एहसास कराया कि माँ आने ही वाली है. क्लब के सदस्यों ने बताया किस पूजा के दौरान 5 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।









0 टिप्पणियाँ