जामुड़िया-राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बिते गुरुवार स्वतंत्रता दिवस की संध्या बोगड़ा मोड़ पर एक अनियंत्रित ट्रक ने लगातार पांच मोटरसाइकिलों को मारा धक्का, जिसमें तीन लोग घायल हो गए ओर दो बाइक सवारों के नियंत्रण खो देने के बाद एक ट्रक सड़क किनारे खड़ी चार अन्य बाइकों पर पलट गया. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर जामुड़िया थाना के श्रीपुर फाड़ी अन्तर्गत बोगड़ा चट्टी मोड़ पर घटी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में दो बाइक सवारों को मामूली चोटें आईं, जबकि चार बाइक ट्रक के पहिये के नीचे आ गईं .घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासी गोपाल कुमार ने बताया कि ट्रक तेज गति से आ कर पहले खड़ी बाइक सवारों को टक्कर मारी, और चार बाइक समेत वह ट्रक बाइक को घसीटता ले गया .उन्होंने कहा कि यह ईश्वर की महिमा थी कि घटना में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन सारी गाड़ियाँ नष्ट हो गईं. उन्होंने कहा कि सड़कों पर लाइट की कमी के कारण लोगों को सही रूप से सड़क दिख नहीं पाती है ओर आये दिनों दुर्घटनाएं होती रहती हैं.










0 टिप्पणियाँ