कोलकता (पीबी टी वी) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज फिर से ममता सरकार पर हमला बोला। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह निंदनीय घटना है. उन्होंने टीएमसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए था, लेकिन उनके तरफ से मामले को दबाने की कोशिश की गई। कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है. राज्य सरकार सक्षम नहीं है और वह आरोपियों की मदद करना चाहती है.
चौधरी ने कहा कि इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल को राज्य सरकार के द्वारा बचने की कोशिश की जा रही है, इसके विरोध में हम लोगों ने एक प्रतिवाद रैली भी निकली है. उन्होंने कहा कि तृणमूल के सत्ता में आने के बाद से राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उन पर हमले हो रहे हैं. आखिर पश्चिम बंगाल कहां जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मानवीय बना होगा। महिलाओं के समर्थन में उनको आगे आना होगा।










0 टिप्पणियाँ