एससी- एसटी का रिजर्वेशन समाप्त किए जाने के लिए भारत बंद के समर्थन में भीम आर्मी द्वारा चांदा मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया गया






जामुड़िया-भीम आर्मी द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया था, इसी को लेकर बुधवार को चांदा मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम किया गया. लगभग 15 मिनट तक भीम आर्मी पश्चिम बर्दवान जिला कमिटी के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया. इस बारे में जानकारी देते हुए संगठन के पश्चिम बर्दवान डिवीजन के प्रभारी सुशील अंबेडकर ने बताया कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी -एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर का प्रावधान रखा गया है .इसका मतलब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में जिनको पहले से आरक्षण मिला हुआ है उनको अब आरक्षण नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसका मकसद आरक्षण को समाप्त कर देना है, जिसका भीम आर्मी विरोध कर रही है और आज इस भारत बंद का ऐलान किया गया है. भीम आर्मी कभी भी आरक्षण को समाप्त होने नहीं देगी और जरूरत पड़ने पर रोड जाम करने के साथ-साथ जेल भरो आंदोलन भी करेगी. वह देश के संविधान को मानते हैं लेकिन अदालत में बैठे जज जो के संवैधानिक पदों पर बैठे हैं वह संविधान के साथ छेड़खानी कर रहे हैं जिसका विरोध किया जा रहा है. उन्होंने जाति आधारित जनगणना की मांग की और कहा कि जिस जाति का जितना प्रतिनिधित्व है उसे उतना आरक्षण दिया जाए, लेकिन सरकार ऐसा नहीं चाहती. आरक्षण को पिछले दरवाजे से हटाने की कोशिश की जा रही है, जिसका भीम आर्मी पूरी तरह से विरोध कर रही है. 11 सितंबर को दिल्ली में बड़े पैमाने पर इसके विरोध में आंदोलन किया जाएगा. वही संगठन के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद मकसूद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक मनुवादी फैसला लिया गया था, जिसमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर को हटाने की बात कही गई है. यह एक साजिश है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को जो आरक्षण मिलता है उसे समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. जिसे भीम आर्मी कभी नहीं होने देगी. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली