अलीपुरद्वार (पीबी टीवी) । किसी अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हो गई है. अलीपुरद्वार जिले के बीरपाड़ा चौपाटी से सटे इलाके में किसी गाड़ी की चपेट में आने से एक पूर्ण वयस्क तेंदुआ मृत पाया गया।मालूम हो कि एशियन हाईवे बीरपाड़ा से सटे इलाके में सड़क पार करते वक्त चीता किसी गाड़ी की चपेट में आ गया हो होगा, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई.
सूचना मिलने पर दलगांव रेंज के अधिकारी और वनकर्मी मौके पर पहुंचे। तेंदुए का शव बरामद कर वन कर्मी अपने साथ ले गए. पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है.











0 टिप्पणियाँ