रानीगंज-रानीगंज के बाँसड़ा स्तिथ रानीगंज स्क्वायर में नवनिर्मित शुभदर्शिनी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का उद्घाटन आसनसोल का सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने फीता काटकर किया ,जबकि इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल दुर्गापुर प्राधिकरण के चैयरमेन कवि दत्त, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज बोरो चैयरमेन मुजम्मिल शहजादा, पार्षद अख्तरी खातून, अस्पताल के निदेशक शांति स्वरूप पारी, गायत्री शुभदर्शिनी पारी, रतिकांत राउथ, लक्ष्मी प्रिया लक्ष्मी प्रिया पुरुष्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा दो सबसे अहम विषय हैं ,जिस पर लगातार काम होते रहना चाहिए .वह चाहे सरकार करें या निजी स्रोत से लेकिन लगातार काम होते रहना चाहिए. उन्होंने रानीगंज में इसे मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के खुल जाने से खुशी जताई. उन्होंने कहा कि इससे यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी . वह अस्पताल प्रबंधन से अनुरोध करेंगे कि वह हफ्ते में काम से कम एक या दो दिन जरूरतमंद तबके के लोगों के इलाज के लिए कोई विशेष प्रबंध करें ,ताकि यहां के गरीब तबके के लोगों का भी उच्च स्तरीय इलाज हो . संसद के तौर पर उनकी एक आशा है कि आसनसोल में एक बड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल खुले जिसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो. वहीं मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि रानीगंज के इस अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोग उनसे मिलने आए थे तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से हर प्रकार का सहयोग किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को भी धन्यवाद दिया जो आज इस अस्पताल के उद्घाटन के समय पर उपस्थित हैं. उन्होंने एक बार फिर कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से इस अस्पताल के सुचारू संचालन के लिए हर प्रकार का सहयोग किया जाएगा ।.कार्यक्रम में शिरकत करते हुए आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता ने कहा कि बहुत खुशी है कि रानीगंज में यह हॉस्पिटल खुला है .उन्होंने कहा की जिस तेजी से आसनसोल और दुर्गापुर दोनों शहरों का विलय होते जा रहा तो एक बहुत बड़ा मेट्रो सिटी बन जाएगी, जिसमें सारे सुविधा उपलब्ध होगी. पहले आसनसोल से दुर्गापुर जाने के समय या दुर्गापुर से आसनसोल जाने के समय बीच का रास्ता खाली रहता था सुनसान रहता था लेकिन आज धीरे-धीरे यहां पर हॉस्पिटल, स्कूल, शॉपिंग मॉल आदि खुल रहे हैं, जिससे कि इस जगह की कीमत बढ़ रही है . जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह ने कहा की अस्पताल के वाइस प्रेसिडेंट रोनी मुखर्जी के साथ उनकी काफी पुरानी जान पहचान है वह हमेशा यहां पर एक अस्पताल खोलने के बात कहते थे उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी भी कहती है कि जब भी कोई कहीं पर अस्पताल खोलना चाहे तो प्रशासन की तरफ से उसकी पूरी मदद करनी होगी. नेत्री की ऐसी बात को मद्देनजर रखते हुए अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोगों को पूरी मदद का आश्वासन दिया गया और आज बहुत खुशी है कि अस्पताल का उद्घाटन हो रहा है। हरेराम सिंह ने अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोगों से अनुरोध किया कि यहां के स्थानीय लोगों को अस्पताल में रोजगार उपलब्ध कराने के बारे में भी सोच विचार करें और भरोसा जताया के हॉस्पिटल बिना किसी गतिरोध के लोगों को सेवा प्रदान करे.
इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर भी लगाई गई,जबकी रक्षा बंधन उत्सव पर अंडाल स्थित अनाथ आश्रम के बच्चो द्वारा आये हुए अथितियों को राखी पहनाये.
अस्पताल के उपाध्यक्ष रोनी मुखर्जी ने बताया कि 300 बेड का यह अस्पताल बनाया गया है ,फिलहाल अभी 200 बेड का हॉस्पिटल चालू किया गया है, जहां पर एंडॉक्रिनलॉजी, ऑंकोलॉजी ,पेडियाट्रिक, जिरियाट्रिक्स सहित विभिन्न विभागों के चिकित्सा उपलब्ध होगी. यहां पर विभिन्न फैकल्टी के डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे .पूरे भारत से इन डॉक्टरों को यहां पर लाया गया है और विश्व स्तरीय चिकित्सा उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य साथी के लिए आवेदन किया गया है बहुत जल्दी सरकार से अनुमोदन मिल जाने के बाद यहां पर यह सुविधा भी उपलब्ध होगी. रानीगंज में इस अस्पताल को बनाने के लिए चुनने की वजह उन्होंने बताया की पश्चिम वर्धमान जिले में जनसंख्या के मुताबिक उतने हॉस्पिटल नहीं है इस वजह से यहां पर इस अस्पताल को बनाया गया उन्होंने दावा किया कि यहां पर विश्व स्तरीय चिकित्सा उपलब्ध होगी.कार्यक्रम के संयोजन कर्ता में अस्पताल के एच आर डी मीनाक्षी दास की भूमिका अहम रही.












0 टिप्पणियाँ