कोलकाता : कोलाघाट के बीट हाउस थाना क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान 300 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार कोलाघाट से हावड़ा जाने के दौरान कोलाघाट बीट हाउस थाने की पुलिस ने कोलाघाट चेकिंग के दौरान कोलाघाट कोल्डस्टोरेज मोड़ पर एक पिकअप वैन की जांच की तो उसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. कार सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और कोलाघाट बीट हाउस पुलिस स्टेशन लाया गया। कोलाघाट बीट हाउस पुलिस पहले ही चालक को गिरफ्तार कर चुकी है.बताया जाता है कि गिरफ्तार कार का चालक मैना निवासी मिलन मैती है.









0 टिप्पणियाँ