जामुड़िया: माकपा ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुए घटना के विरोध में शुक्रवार को जामुड़िया के बोगड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के दोनों लाइन को अवरोध का विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब 15 मिनट तक राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर आवागमन बाधित रहा. पैसेंजर में आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर और टीएमसी के गुंडो द्वारा संयुक्त रूप से आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में तीन तरफ से हमला किया गया .गर्ल्स कॉलेज हॉस्टल में तांडव मचाया गया. अस्पताल के सामने प्रदर्शन कर रहे उनके कई समर्थको चोट पहुंचाया गया. वह अस्पताल में इलाजरत हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर के सहारे सीबीआई जांच को रोकना चाहते हैं ,लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा .उन्होंने कहा कि जो घटना घटी है उसके खिलाफ पूरे बंगाल में पड़े पैमाने पर आंदोलन होगा.इस मौके पर सीटू नेता देवीदास बनर्जी, मुन्ना कुमार सहित काफी संख्या में संगठन के समर्थक मौजूद थे.









0 टिप्पणियाँ