इकड़ा औधौगिक क्षेत्र के जर्जर सड़को के कारण वाहनों के आवागमन में हो रही भारी परेशानी




जामुड़िया --- किसी भी स्थान के औधोगिक क्षेत्र की बिकाश की आईना वहां की सड़क होती है. औऱ अगर वही सड़क जर्जर हो जाए तो उस इलाके के विकास पर विराम चिन्ह लग जाती हैं. ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है जामुड़िया के इकड़ा औधौगिक क्षेत्र के इलाके में.आसनसोल दुर्गापुर प्राधिकरण ( अड्डा) के द्वारा इकड़ा के नीलवन जंगल सह अनेकों जमीन मालिकों से जमीन लेकर इकड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया घोषित कि गई थी. उद्योगपतियों द्वारा इकड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में कारखाना तो लगाया परन्तु इस इंडस्ट्रियल एरिया में सही रूप से बुनियादी जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा जो सहयोग किया जाता है. वह इकड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में आज तक नहीं हो पाई है,दर्जनों लोह इस्पात के कारखाने लगाए है .लगभग 15 से 20 वर्ष पूर्व से इन कारखानों को लगाया जा रहा है. सुचारू रूप से मालवाही सह निजी वाहनों को आने -जाने के लिए जो पक्की सड़क का होना जरूरी है वह इकड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में अभाव सर्वत्र दिखाई देता है.बरसात के दिनों में अंचल के लगभग सभी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. इन दिनों कीचड़ में सड़क है या सड़क में कीचड़ यह तय कर पाना बहुत मुश्किल कार्य है .यद्धपि जामुड़िया के इंडस्ट्रियल एरिया से पश्चिम बंगाल सरकार को बहुत बड़े पैमाने पर राजस्व मिलती है. बार बार कारखाना प्रबन्धन द्वारा आवेदन निवेदन करने पर भी अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रेंगती. जर्जर सड़क की हालत को देखते हुए जामुड़िया आयरन एंड स्टील इंडस्ट्रीज ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन मवंडीआ ने कहा कि सड़कों की हालत काफी खराब है .अधिकांश सड़के टूट-फुट गई है. कीचड़ भरे रास्ते से वाहनों की आवागमन होने से वाहने भी क्षतिग्रस्त हो रही है . कई बार दुर्घटना के भी शिकार लोग हो रही है .उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व इन सड़कों को मरम्मत का कार्य तो आरंभ हुई थी पर पता नहीं किस कारण अचानक बंद कर दी गई है .फिलहाल बारिश के समय सड़कों पर दो पहिया-चार पहिया वाहनों का चलना दूभर हो गई है. आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण से कई बार इन सड़कों के मरम्मत के दिए आवेदन भी की गई है, पर सड़के मरम्मत नहीं की जा रही है, जबकि जामुड़िया अंचल में लगभग दो दर्जन से अधिक बड़े कारखाना अवस्थित हैं. इन कारखानों में दूसरे राज्यों से कच्चे माल का आयात होती है और यहां से उत्पादित माल वाहनों डंपर एवं ट्रकों के द्वारा ही निर्यात होती है. इस स्थिति में सड़क का मरम्मत होना अति अनिवार्य है. इस विषय पर पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्वनाथ यादव का कहना है कि अड्डा के अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं मांग यह है कि अविलंब इकड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया के रास्ते का कार्य शुरू किया जाए. नाली, स्ट्रीट लाइट के अलावा सीसी टीवी कैमरा से क्षेत्र की निगरानी की जाए. भाजपा मंडल चार अध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में स्थित इकड़ा औधौगिक क्षेत्र से प्रत्येक कारखाना से टेक्स दिया जाता है लेकिन फिर भी इस क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य आज तक नहीं हुआ है .इसका जीता जागता एक उदाहरण यहां की जर्जर सड़क के आलावा ओर भी सभी बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिलती है. केवल दिखावे के लिए अधिकारी आकर इस इलाके का दौरा करते है और फिर चले जाने के बाद कोई कार्य नहीं होता है

 माकपा के युवा नेता बिकास यादव ने कहा कि जामुड़िया औधोगिक नगरी में भारी वाहनों के आवागमन के सड़कों की हालत बहुत खराब हो गई है.जामुड़िया अंचल की सभी सड़कें हल्के वाहनों के आवागमन के लिए बनाए गए हैं लेकिन जामुड़िया औधोगिक अंचल होने के कारण इन सड़कों पर नियमित भारी वाहनों का आवागमन होता है जिसके कारण जामुड़िया अंचल की सड़क बहुत जल्दी जर्जर हो जाती है.इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना बहुत जरूरी है. इसका एकमात्र स्थायी समाधान है जामुड़िया औधोगिक नगरी को नेशनल हाईवे के साथ सीधा सम्पर्क स्थापित कराना होगा. वहीं इस समस्या को लेकर आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) के बीते कुछ दिन पूर्व पदभार ग्रहण किए हुए चैयरमेन कवि दत्ता का कहना है कि फिलहाल उन्हें जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है, अभी उन्हें कुछ दिन ही पद भार संभाले हुआ है .4-6 महीने के बाद ही स्थिति से पूरा अवगत होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली