संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा मानव एकता दिवस लर रक्तदान शिविर का आयोजन


रानीगंज-संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रविवार को रानीगंज के एनएसबी रोड इलाके के सदानंद चक्रवर्ती लेन स्तिथ संत निरंकारी भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यहां 86 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. यहां पर हर रक्तदाता के रक्तदान से पहले जांच की गई .उसका ब्लड प्रेशर शुगर जांच किया गया.करीब 700 लोगो का स्वास्थ्य जांच की गयी. इस अवसर पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के एमआईसी दिबयेन्दू भगत,निरंकारी मिशन रानीगंज के प्रमुख दिलीप सिंह सहित संस्था का काफी भक्तगण उपस्थित थे. इस बारे में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के दिलीप सिंह ने बताया कि हर साल की तरह साल भी यहां पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.




 सतगुरु बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज और चाचा प्रताप सिंह जी ने मानवता की खातिर अपने प्राणों की आहुति दी थी. इसी तरह, समय-समय पर मिशन में कई संतों ने भी ऐसे बलिदान दिए हैं.परमपिता परमेश्वर उनके घरों में समृद्धि प्रदान करें और उन्हें ईश्वर से गहरा संबंध स्थापित करने का आशीर्वाद दें जैसा कि मानव एकता शब्द का अर्थ है कि मानवता में सह-अस्तित्व होना चाहिए और दुनिया में एकता होनी चाहिए.एकता का अर्थ केवल एकरूपता नहीं है, बल्कि इसका अर्थ है व्यक्तियों के बीच सद्भाव और एकमत बनाए रखना वास्तव में.


इस दिन रक्तदान शिविर आयोजित करना एक नियमित विशेषता हुआ करती हौ और दुनिया को यह संदेश दिया जाता है कि रक्त को लापरवाही से नहीं बहाना चाहिए बल्कि "रक्त को नालियों में नहीं बल्कि नसों में बहना चाहिए". पूरे विश्व में संस्था द्वारा रक्त की मांग को पूरा करने के लिए रक्त शिविर आयोजित किए जाते है.आज तक मिशन हर संभव तरीके से सहायता कर रहा है और भक्त अपनी क्षमता के अनुसार मदद कर रहे हैं.सर्वशक्तिमान से विनम्र प्रार्थना है कि हमारे द्वारा किए गए योगदान के बारे में हमारे मन में अहंकार या अहंकार का कोई तत्व न हो।


हमें अपने मन में यह स्पष्ट कर लेना चाहिए कि वास्तव में यह सर्वोच्च शक्ति की कृपा ही है जिसने हमें निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करने और योगदान देने में सक्षम बनाया है; चाहे वह शारीरिक शक्ति हो, अच्छा स्वास्थ्य हो या साझा करने की वित्तीय क्षमता हो.इस अवसर पर रानीगंज के अलावा अंडाल, उखड़ा ,जेके नगर ,नीमचा आदि क्षेत्रों से भी संत निरंकारी मिशन से जुड़े भक्त आए और उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान किया. उन्होंने बताया कि आसनसोल जिला ब्लड बैंक के अधिकारी आकर रक्त संग्रह किया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली