रानीगंज-फिरे देखा प्रतीती वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से शनिवार को 5 किलोमीटर का एक मैराथन रेस का आयोजन किया गया . यह रेस शिशु बगान मैदान से आरम्भ हो कर रानीगंज शहर की परिक्रमा कर वापस मैदान में आकर सम्पन्न हुई.इसका नाम रन फोर ग्रीनरी दिया गया था. इसके तहत ग्रीनरी का पैगाम दिया गया. इसके तहत लोगों को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया. इस बारे संस्था के सदस्य मैनाक मण्डल ने बताया कि उनके संगठन की तरफ से मैराथन का आयोजन किया गया ताकि लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण को लेकर जागरूक किया जाए।. उन्होंने कहा कि आज पेड़ों की लगातार कटाई की वजह से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. लोगों की तबियत बिगड़ रही है लेकिन इस दिशा में कोई कुछ नही कर रहा है इसी लिए उनकी संस्था की तरफ से इस मैराथन का आयोजन किया गया है,5000 पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल बच्चे खेलने के लिए मैदान में नही जा रहे हैं.मोबाइल, लैपटॉप में व्यस्त हैं. ऐसे में बच्चों को फिर से मैदान में लाने के लिए भी इस मैराथन का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि खेलों के जरिए एक स्वस्थ संस्कृति का निर्माण किया जाता है. उनके संगठन की तरफ जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाता है .जरूरतमंदों के लिए भोजन का प्रबंध किया जाता है. उसके साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न स्कूलों में पेड़ लगाए जाते हैं ताकि वह पौधे नष्ट न हो जाएं ,वहीं रानीगंज पुस्तक मेले में भी उनके संगठन की तरफ से एक स्टॉल लगाया गया था,वहां से लोगों को एक स्वास्थ्य संबंधी किताब मुफ्त बांटी गई थी. इस किताब में रानीगंज ही नही बल्कि अन्य देशों के डॉक्टरों ने भी स्वास्थ्य को लेकर आर्टिकल लिखा था जिससे लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना आसान हो. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य हो या शिक्षा उनका संगठन हमेशा सामाजिक कार्य करता रहता है । उन्होंने बताया कि संगठन का लक्ष्य है कि 31 दिसंबर 2024 तक 5000 पौधे लगाए जाएं .आज के कार्यक्रम में 530 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान यहां संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर शुभांशु सामंतो, सचिव विश्वरूप मुखर्जी, संयुक्त संयोजक मैनाक मंडल और सूरजित दास कोषाध्यक्ष देवाशिष्ठ मित्र और अन्य सदस्य उपस्थित थे इसके अलावा बंगाल के मशहूर क्रिकेटर रोहन बनर्जी भी विशेष रूप से उपस्थित थे.प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया.











0 टिप्पणियाँ