रानीगंज-रानीगंज के राजाबांध इलाके स्थित अंजुमन इमदाद ए बहमी द्वारा रविवार को एक कार्यक्रम के जरिए रानीगंज उर्दू हाई स्कूल और अंजुमन गर्ल्स हाई स्कूल के कक्षा 10 और 12 में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर यहां 41 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को पुरस्कार के साथ-साथ ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए एक-एक पौधे भी दिए गए और उनसे कहा गया कि वह इन पौधों को लगाए और उनकी देखभाल करें, ताकि यह एक दिन बड़े वृक्ष बन जाए. इस मौके पर अंजुमन इमदाद ए बहमी के पूर्व सचिव मोहम्मद अनवर ने बताया कि आज 41 विद्यार्थियों को कक्षा 10 और 12 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. इस दौरान यहां टीडीबी कॉलेज की प्रोफेसर साबरा हिना खातून, इफ्तिखार अहमद, हाजी अनवर सहित तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे. आपको बता दें कि हर साल संस्था की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस साल भी यहां पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां 41 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और नकद ईनाम दिया गया.










0 टिप्पणियाँ