15 वर्षीय स्कूली छात्र के तालाब में डूबने से हुई मौत


 रानीगंज-इसी महीने अंडाल के दामोदरनर में वीडियो रील बनाने के दौरान तीन युवतियां नदी में डूब गईं, इस घटना में दो की मौत हो गई और एक को जिंदा बचा लिया गया. जबकि सोमवार को भी अजय नदी में नहाने के दौरान दो युवक डूब गये थे, लेकिन सिविक वालंटियर और स्थानीय व्यक्ति के प्रयास से उनकी जान बचा ली गयी थी.

इसी महीने 22 तारीख को अंडाल की मदनपुर पंचायत के पलाश वन चंडीतला इलाके के रहने वाले रितेश मंडल जिसकी उम्र 15 साल थी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रितेश अपने दोस्तों के साथ स्कूल गया था. जब शाम तक रितेश घर नहीं लौटा तो रितेश के घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन रितेश नहीं मिला. मंगलवार को रितेश के परिजनों ने अंडाल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. 24 तारीख को दोपहर 12 बजे के आसपास, स्थानीय लोगों ने अंडाल में बाबूइसोल कॉलोनी के सामने एक परित्यक्त खदान में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ देखा। चूंकि यह खदान रानीगंज थाने के अधीन था, इसलिए रानीगंज थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों के प्रयास से शव को सुनसान खदान से बरामद किया,और शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया. शव की पहचान करने के लिए अंडाल थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले रितेश के पिता को सूचना दी गयी, यह शव लापता रितेश मंडल का निकला. रितेश की मौत पर परिवार गम के साये में डुब गया. 




मृत किशोर रितेश के पिता श्रीकांत मंडल ने रितेश के दो दोस्तों पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा, इस मामले में रितेश के दोनों दोस्तों को सब कुछ पता था, उन्होंने इस मामले को क्यों छुपाया? आरोपी मनु मालाकार ने बताया कि 22 तारीख को वे दोनों एक साथ यहां स्नान करने आये और फिर एक साथ स्कूल गये. इसके बाद मनु रानीगंज के लिए निकले, जब रितेश ने उन्हें जाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया. रितेश का फोन चार्ज नहीं होने के कारण उनके घर पर फोन चार्ज किया गया.शाम तक जब रीतेश फोन लेने नहीं आया तो मनु ने बताया कि वे लोग रीतेश की मां को रीतेश का फोन देने उनके घर गए थे.


दोनों दोस्तों में से मनु मालाकार नामक किशोर को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है. श्रीकांत मण्डल ने यह भी कहा कि रितेश कभी तालाब में नहाने नहीं गया तो वह खदान में नहाने कैसे चला गया, इसलिए उन्हें रितेश के दोनों दोस्तों पर शक है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली