रानीगंज- कभी-कभी घरेलू रंजिश कितना खतरनाक शक्ल अख्तियार कर सकती है इसका एक उदाहरण रानीगंज के 89 नंबर वार्ड अंतर्गत राजा बांध में देखने को मिला. खबरों के मुताबिक पिछले 12 तारीख को फरीद नामक एक व्यक्ति का अपने साढू भाई टीपू के साथ झगड़ा हुआ था .उसके बाद आरोप है कि कल उसने फरीद के घर के बाहर रखें फरिद के दो टोटो में आग लगा दी .आग इतनी खतरनाक थी यह फरीद के घर की दीवार तक पहुंच गई .गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ वरना इस आज की चपेट में फरीद के परिवार वाले भी आ सकते थे, हालांकि इस बारे में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. घटना की सूचना पाकर 89 नंबर वार्ड के पार्षद मुजम्मिल शहजादा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दो साढ़ु भाई भाई की आपसी रंजिश में एक ने दूसरे के टोटो में आग लगा दी. उन्होंने कहा कि आपसी दुश्मनी निकालने के लिए यह काम किया गया था. इस घटना में दोनों टोटो को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि पुलिस केस की जानकारी दी गई है. अब पुलिस ही इस बात का पता लगाए की की यह आग टीपू ने लगाई थी या किसी और वजह से लगी थी.










0 टिप्पणियाँ