रानीगंज-रविवार दोपहर में रानीगंज के तार बंगला स्तिथ सेनको गोल्ड एंड डायमंड जेवलेरी शोरूम में हुई डकैती और गोलीबारी की घटना पर अपना विचार व्यक्त करते हुए आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि रानीगंज में जिस तरह की एक भयावह घटना को अंजाम दिया गया है, पिछले 15 या 20 वर्षों में इस तरह की कोई घटना रानीगंज में हुई हो ऐसा मुझे याद नहीं .बीते दो वर्ष पूर्व राम बागान में एक घटना हुई थी वहां पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया था. कल की घटना बेहद चिंता जनक है कि रानीगंज के एनएसबी रोड जैसे एक व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े डकैतों ने इस घटना को अंजाम दिया हालांकि उन्होंने श्रीपुर चौकी फाड़ी प्रभारी मेघनाद मण्डल की तारीफ की, जिन्होंने अपनी जान पर खेल कर अपराधियों का अकेले मुकाबला करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि पुलिस के इस मामले में काफी तत्परता देखी गई हालांकि यह भी चिंता का विषय है कि यह अपराधी जब यहां से अपराध को अंजाम देकर आसनसोल के रास्ते भागने की कोशिश कर रहे थे तब उन्होंने आसनसोल में भी दिन दहाड़े एक चार पहिया वाहन चालक को उसके वाहन से उतार कर उस पर गोली चलाई उसका परिवार किसी तरह उसे व्यक्ति को लेकर वहां से भागने में कामयाब रहा जो व्यक्ति उसे गाड़ी चालक को बचाने आया था उसको भी हल्की चोट आई उसके बाद अपराधी उसे गाड़ी को लेकर फरार हो गए.इस तरह की घटना राज्यवासियों के सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने बताया कि मीडिया की खबरों में उन्हें जानकारी मिली है कि 1 अपराधी पकड़ा गया है और पुलिस जांच की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए अभी पूरी बात को उजागर नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात हुई है और उनको आश्वासन दिया गया है कि पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाएगा उन्होंने इस घटना में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को संतोषजनक बताया और आशा जताई की बहुत जल्द सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.









0 टिप्पणियाँ