छठे दौर के चुनाव से पहले पूर्वी मेदिनीपुर में भारी मात्रा में कैश बरामद, युवक गिरफ्तार







 कोलकाता - छठे दौर के चुनाव से ठीक पहले नाका चेकिंग में भारी मात्रा में पैसे बरामद किये गये है. पूर्वी मेदिनीपुर जिले के हेंदिया थाने की पुलिस और विशेष जांच टीम ने करीब 10 लाख रुपये बरामद किये है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया है कि उसका नाम इंद्रजीत दास है और वह मारिशदा थाना क्षेत्र के बिलाशपुर इलाके का रहने वाला है. पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि इतनी बड़ी रकम कहां ले जा रहा था .  

सूत्रों के अनुसार चुनाव को लेकर नेशनल हाइवे से लेकर स्टेट हाइवे तक नाका चेकिंग शुरू हो गयी है. हेंदिया इंच ब्रिज के पास नासा की चेकिंग चल रही थी.  इंद्रजीत दास कांथी से  क यात्री बस में सवार हुआ। गुप्त सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस और नाका चेकिंग विशेष जांच दल ने हेंदिया में यात्री बस की तलाशी ली. उसके पास एक बैग में करीब 10 लाख रुपये थे. प्रत्येक लिफाफे को 10 हजार रूपये भरे हुए थे । इतना ही नहीं, बीजेपी का पार्टी झंडा और बूथों पर पोलिंग एजेंटों के बैठने के फॉर्म भी उनके बैग में मिले है.

विशेष सूत्रों के मुताबिक हेड़िया और भगवानपुर के आसपास कई बीजेपी बूथ अध्यक्षों और नेताओं को पैसा दिया जाना था. युवक इसी काम के लिए पैसे लेकर आ रहा था!  

हालाँकि  इंद्रजीत दास ने कहा, "उन्हें दादाजी ने पैसा दिया था। व्यवसाय का पैसा। मैं छोटे व्यवसाय में शामिल हूं। मैं कोई राजनीति नहीं करता"!

एक जांच पुलिस अधिकारी ने कहा, "गुप्त सूचना पर बस की तलाशी ली गई और  पैसे बरामद किये गए है। पूरे मामले की जांच की जा रही है"!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली