कोलकाता - पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के आरामबाग रोड में बुधवार रात हुई एक सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों के नाम सुमन दत्त और संजय कुमार मांझी है. सुमन बर्दवान थाने के मिर्जापुर के रहने वाला था जबकि संजय का घर बर्दवान थाने की सहचेतन इलाके में है. जानकारी के मुताबि सागराई बाजार से सटे इलाके में गोपालपुर जंक्शन के पास पत्थर ले जा रही एक लापरवाह लॉरी चालक ने बाइक पर सवार दोनों युवकों को धक्का मार दिया। पत्थर लदी लारी चालक लॉरी लेकर दुर्घटना के बाद वहां से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां, डॉक्टर मृत्यु घोषित कर दिया। रैना थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.











0 टिप्पणियाँ