तीराट ग्राम पंचायत के सदस्य ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तीराट ग्राम पंचायत प्रधान के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया.





रानीगंज-तीराट ग्राम पंचायत के सदस्य सुशांति हासदा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तीराट ग्राम के पंचायत प्रधान के खिलाफ जोरदार आंदोलन कर तीराट पंचायत कार्यालय का गेट बंद कर करीब दो घंटे तक धरना दिया. इस विरोध प्रदर्शन में उसका साथ जिला परिषद के सदस्य सुबीर बनर्जी ने भी दिया.उन्होंने गुरुवार को पंचायत कार्यालय का घेराव किया और आरोप लगाया तिरात ग्राम पंचायत प्रधान अपना प्रभुत्व दिखाने के लिए बीते एक वर्ष पूर्व एक्सीडेंट में मारे गए युवक के पत्नी को मृत्यु प्रमाण पत्र देने के लिए बीते 7 दिनों से टरका रहे है,मृतिका के पत्नी का सिर्फ इतना ही अपराध है कि पंचायत कार्यलय दिन के डेढ़ बजे तक बंद होने के कारण रानीगंज के बीडीओ को फ़ोन से इसका शिकायत किया. पंचायत सदस्य ने मनमर्जी तरीके से पंचायत कार्यालय खोलने का आरोप लगाया . वहीं कई मामलों में नागरिको को पंचायत की विभिन्न सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. पंचायत द्वारा प्रमाण पत्र देने में लापरवाही बरतने,रेसिडेंशियल प्रमाण पत्र ,बर्निग प्रमाण पत्र देने में आनाकानी का आरोप लगाया .यह आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में लोग पंचायत के 2 सदस्यीय पंचायत कार्यालय पर एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रमुख निजी कारणों से अहंकार के कारण कुछ क्षेत्रों के लोगों लोगों को सेवाओं से वंचित करना चाहते हैं. इस विरोध प्रदर्शन में जिला परिषद सदस्य सुबीर बनर्जी ने कहा कि बीते एक वर्ष पूर्व रेल लाइन पार करने के क्रम में अंचल के 22 वर्षीय युवक अभित कुमार को सिर और पैर में चोट लगी थी,उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले ले जाया गया था जहां उसके बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था, एवं वर्धमान ले जाने के लिए एंबुलेंस में उसे चढ़ाने के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई एवं उसके शव के पोस्टमार्टम की गई तत्पश्चात 1अप्रैल 2024 को आसनसोल के साउथ थाना ने उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृतका के पत्नी इशा भारती को प्रदान किया था, परंतु मृतक का किसी मामले में कोर्ट में गवाही होने के कारण नीमचा पुलिस फाड़ी उसके परिवार को बार-बार डेथ सर्टिफिकेट एवं बर्निंग सर्टिफिकेट कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए दबाव डाल रही है जिसको लेकर ही म मृतक के पत्नी ने बीते 7 दिन पूर्व तिराट ग्राम पंचायत प्रधान कार्यालय प्रधान के पास बर्निंग सर्टिफिकेट का आवेदन किया था परंतु बर्निंग सर्टिफिकेट देने में टाल बहाना की जा रही है, 16 मई को 10:30 बजे इंक्वारी करने की बात की गई थी जिसको जिसके आधार पर ही आज अंचल के कई ग्राम पंचायत सदस्य तथा अंचल के काफी संख्या में नागरिक यहां उपस्थित होकर यह विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि मृतक के पत्नी बी ए सेकंड ईयर की स्टूडेंट है एवं आज उसकी परीक्षा होने के बावजूद भी वह आज अपने पति का बर्निंग सर्टिफिकेट लेने के लिए यहां घण्टो मौजूद रही. हालांकि इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पंचायत प्रधान ने बर्निंग सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया. परंतु लोगों का इस दौरान पंचायत के विरोध आक्रोश फुट पड़ा .उन्होंने पंचायत प्रधान से नागरिक परी सेवा देने को दिशा में लापरवाही बरतने को लेकर जमकर नारेबाजी किया.दूसरी और पंचायत प्रधान शिवदास उर्फ संतोष चट्टोपाध्याय ने उन सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि सभी पंचायत सदस्यों के सहयोग से हर मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाती है. उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ दिनों में कई कारणों से उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन उन सभी मुद्दों पर काबू पाने के बाद, पंचायत की गतिविधियाँ फिर से सामान्य हो गई. किसी भी आम आदमी को वंचित नहीं किया जाएगा और हर मामले में त्वरित निर्णय लिया जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली