रूपनारायणपुर में खुल गया आध्या होंडा शोरूम में स्मार्ट वर्कशॉप





रूपनारायणपुर- धीरे-धीरे दुनिया पूरी तरह से बदलती जा रही है पहले के काम करने के तरीके अब अस्तित्व में नहीं रह रहे हैं उनमें बड़ा बदलाव लाया जा रहा है और यह सब कुछ हो रहा है बदलते समय की जरूरत को ध्यान में रखते हुए आज जबकि हम लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल तरीके से काम करने के आदी हो चुके हैं ऐसे में मोटरसाइकिल सर्विसिंग भी पुराने ढर्रे पर चलती रहे यह नहीं हो सकता किसी को ध्यान में रखते हुए

रूपनारायणपुर स्थित आध्या होंडा शोरूम में स्मार्ट वर्कशॉप का उद्घाटन किया गया। इस वर्कशाप का उद्घाटन फीता काटकर होंडा के एरिया मैनेजर राजीव लोचन शेट्टी ने किया इस मौके पर यहां शोरूम के मालिक विकास केडिया और सर्विस मैनेजर भोला शर्मा उपस्थित थे। इस बारे में भोला शर्मा ने बताया कि यह एक स्मार्ट वर्कशॉप है यहां पर अगर कोई ग्राहक सर्विसिंग के लिए अपनी बाइक देकर जाता है तो उसके पास मोबाइल में मैसेज जाएगा कि उसकी बाइक अभी सर्विसिंग के किस चरण में है वॉशिंग में है या सर्विसिंग में है या काम हो चुका है और उसे फ्लोर पर लाया जा चुका है इन सब बातों की जानकारी उसे मोबाइल के जरिए मिलती रहेगी उसे शोरूम से मैसेज भेजा जाएगा अगर कोई ग्राहक शोरूम में बैठा रहता है तो जहां पर वह बैठा है वहां पर कई टीवी स्क्रीन लगे हुए हैं जिनके जरिए वह देख सकता है कि अभी उसकी बाइक सर्विसिंग के किस चरण में है उन्होंने कहा कि इसके जरिए वह ग्राहकों को पारदर्शी तरीके से सर्विस उपलब्ध कराएंगे यह बदलते समय के साथ है सर्विसिंग का नया तरीका है जो वह लोग अपना रहे हैं और उनका पूरा भरोसा है कि यहां के लोगों को सर्विसिंग का यह स्मार्ट तरीका बेहद पसंद आएगा। उन्होंने कहा कि आध्या होंडा हमेशा अपने ग्राहकों को कुछ नया कुछ बेहतर प्रदान करने के बारे में प्रयास करता है और यह स्मार्ट वर्कशॉप उसी का एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि एक विशेष स्मार्ट वर्कशॉप ऐप के जरिए इस वर्कशाप के ग्राहकों को उनके मोटरसाइकिल के सर्विसिंग की प्रगति के बारे में लगातार जानकारी प्रदान की जाती रहेगी ताकि वर्कशॉप के कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली