रूपनारायणपुर- धीरे-धीरे दुनिया पूरी तरह से बदलती जा रही है पहले के काम करने के तरीके अब अस्तित्व में नहीं रह रहे हैं उनमें बड़ा बदलाव लाया जा रहा है और यह सब कुछ हो रहा है बदलते समय की जरूरत को ध्यान में रखते हुए आज जबकि हम लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल तरीके से काम करने के आदी हो चुके हैं ऐसे में मोटरसाइकिल सर्विसिंग भी पुराने ढर्रे पर चलती रहे यह नहीं हो सकता किसी को ध्यान में रखते हुए
रूपनारायणपुर स्थित आध्या होंडा शोरूम में स्मार्ट वर्कशॉप का उद्घाटन किया गया। इस वर्कशाप का उद्घाटन फीता काटकर होंडा के एरिया मैनेजर राजीव लोचन शेट्टी ने किया इस मौके पर यहां शोरूम के मालिक विकास केडिया और सर्विस मैनेजर भोला शर्मा उपस्थित थे। इस बारे में भोला शर्मा ने बताया कि यह एक स्मार्ट वर्कशॉप है यहां पर अगर कोई ग्राहक सर्विसिंग के लिए अपनी बाइक देकर जाता है तो उसके पास मोबाइल में मैसेज जाएगा कि उसकी बाइक अभी सर्विसिंग के किस चरण में है वॉशिंग में है या सर्विसिंग में है या काम हो चुका है और उसे फ्लोर पर लाया जा चुका है इन सब बातों की जानकारी उसे मोबाइल के जरिए मिलती रहेगी उसे शोरूम से मैसेज भेजा जाएगा अगर कोई ग्राहक शोरूम में बैठा रहता है तो जहां पर वह बैठा है वहां पर कई टीवी स्क्रीन लगे हुए हैं जिनके जरिए वह देख सकता है कि अभी उसकी बाइक सर्विसिंग के किस चरण में है उन्होंने कहा कि इसके जरिए वह ग्राहकों को पारदर्शी तरीके से सर्विस उपलब्ध कराएंगे यह बदलते समय के साथ है सर्विसिंग का नया तरीका है जो वह लोग अपना रहे हैं और उनका पूरा भरोसा है कि यहां के लोगों को सर्विसिंग का यह स्मार्ट तरीका बेहद पसंद आएगा। उन्होंने कहा कि आध्या होंडा हमेशा अपने ग्राहकों को कुछ नया कुछ बेहतर प्रदान करने के बारे में प्रयास करता है और यह स्मार्ट वर्कशॉप उसी का एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि एक विशेष स्मार्ट वर्कशॉप ऐप के जरिए इस वर्कशाप के ग्राहकों को उनके मोटरसाइकिल के सर्विसिंग की प्रगति के बारे में लगातार जानकारी प्रदान की जाती रहेगी ताकि वर्कशॉप के कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे









0 टिप्पणियाँ