अभिषेक बनर्जी की 23 सीट जीतने के दावें पर दिलीप घोष ने बोला हमला, कहा 13 सीटें तृममूल की घटेंगी



 कोलकाता (न्यूज़ एशिया):  तृणमूल  कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दावा किया है कि बंगाल की 33 सीटों पर हुए चुनाव में से टीएमसी 23 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. पश्चिम बंगाल में 6 चरणों का मतदान हो चुका है और जिन 33 सीटों पर मतदान हुआ है, उसमें तृणमूल  यह आंकड़ा पार कर चुकी है. उनके इस दावे पर भाजपा नेता तथा  बर्दवान-दुर्गापुर से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पिछली बार भी तृणमूल की तरफ से 42 सीटों को  जीतने का दावा किया गया था, लेकिन रिजल्ट जब आया तो उनके पांव के नीचे से जमीन निकल गई।  इस बार भी ऐसा ही होगा। दावा करने से कोई जीत नहीं सकता है उन्होंने कहा कि इस बार तृणमूल की 13 सीटें घट रही है. हाई कोर्ट के द्वारा ओबीसी  सर्टिफिकेट रद्द करने को लेकर दिए गए फैसले पर ममता बनर्जी द्वारा मानने से इनकार करने के विषय में दिलीप घोष ने कहा कि हाईकोर्ट जब राज्य सरकार के पक्ष में फैसला देता है, तो मुख्यमंत्री खुश होती हैं और धन्यवाद देती हैं. लेकिन जब यही फैसला उनके विपक्ष में जाता है, तो वह कोर्ट के फैसलों की आलोचना करती हैं, यह  संविधान का अपमान है. संविधान इसके लिए अनुमति नहीं देता है. उन्होंने जिन लोगों को ओबीसी का सर्टिफिकेट दिया है उनको सांत्वना देने के लिए इस प्रकार की बातें कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि 15 दिन में सर्वे करने के बाद रेमल  तूफान प्रभावित को मुआवजा दिया दिया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने कहा कि एक बार फिर से अम्फान तूफान की तरह लूट मचाने की कोशिश होगी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रैली करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी रोड शो करने जा रही हैं, इसके जवाब में  घोष ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी का अनुसरण  कर रही हैं.  लेकिन मोदी मोदी है और ममता ममता।  ममता कभी मोदी नहीं बन सकती हैं. राज्य भ्रष्टाचार के संबंध में दिलीप घोष ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा है कि कई और नेताओं को कार्रवाई होगी और भ्रष्टाचारी नेता जेल में जाएंगे, इसके लिए टीएमसी को तैयार रहना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली