22 वर्षीय युवक द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की घटना को लेकर डोम पाड़ा इलाके में तनावपूर्ण स्थिति व्याप्त




रानीगंज-रानीगंज के वार्ड नंबर 90 के हिल बस्ती डोम पाडा इलाके में एक 22 वर्षीय दीप मण्डल युवक द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की घटना को लेकर डोम पाड़ाइलाके में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी . डोम पाड़ा इलाके के लोगों ने आरोप लगाया कि युवक ने अपमानित होकर यह कदम उठाया है . उन्होंने आरोप लगाया कि पास के इलाके स्थित बाउरी पाड़ा के लड़कों ने युवक को पीटा और अपमानित किया है. जिसके चलते यहां बेहद तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब पुलिस को इस घटना की खबर मिली और घटनास्थल पर आकर शव को अपनी हिफाजत में लेने की कोशिश की तो लोगो ने पुलिस का घेराव किया गया. उन्होंने उस युवक को अपमानित करने वाले युवकों की पहचान कर उन्हें उचित सजा देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने गुस्साए लोगों को रोकने के लिए प्रदर्शन कारियों को घेर कर आगे बढ़ने नहीं दिया . इस बीच जब प्रदर्शनकारियों का एक समूह पास के इलाके में हमला करने गया तो पुलिस ने किसी तरह उन्हें वापस लौटा दिया. घटनास्थल पर बेहद तनावपूर्ण स्थिति बन गई, इससे निपटने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. 

डोम पाड़ा के लोगो ने बताया कुछ दिनों पहले इलाके में हरि कीर्तन को लेकर दोनों मोहल्ले के लोगों के बीच संघर्ष हुआ था ,जिसके बाद पुलिस ने डोम पाड़ा के तीन लोगो को गिरफ्तार किया था, गिरफ्तार तीन लोगों में से ही दीप मण्डल ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली .उनके परिजन और उनके मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि बाउरी पाड़ा के कुछ लोगों ने दीप को डराया धमकाया ,उसके साथ मारपीट की. अपने ही मोहल्ले में इस तरह से अपमानित होने का दर्द वह बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया .इलाके के लोगों का कहना है कि इसके लिए बाउरी पाड़ा के लोग जिम्मेदार हैं . डोमपाड़ा के लोगों का कहना है कि उस दिन हरि कीर्तन को लेकर एक मामूली विवाद हुआ था जिसे बाउरी पाड़ा के लोगों ने इसे तूल दे दिया और डोमपाड़ा के लोगों की जमकर पिटाई भी की. पुलिस ने उल्टा डोम पाड़ा के लोगों को ही गिरफ्तार भी किया.इसके बाद भी आज बाउरी पाड़ा के लोगों ने सुबह दीप को डराया धमकाया और उसके साथ मारपीट की वह इस अपमान को झेल नहीं सका और उसने आत्महत्या कर ली. डोमपाड़ा के लोगों ने आरोप लगाया की बाउरी पाड़ा के लोग उनके मोहल्ले के लोगों को रास्ते से चलने भी नहीं देते ऐसा दिखाते हैं कि यह रास्ता उनका है, जबकि रास्ता सार्वजनिक है. कोई भी उस रास्ते पर चल फिर सकता है लेकिन जब भी डोमपाड़ा का कोई व्यक्ति उस रास्ते से गुजरता है तो उसके साथ अभद्र आचरण किया जाता है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आज दीप ने आत्महत्या कर ली उन्होंने कहा कि जब पुलिस की मध्यस्थता से उस दिन के विवाद का निपटारा हो रहा था और दोनों ही पक्ष उस विवाद को आपस में सुलझाने की तरफ बढ़ रहे थे तब अचानक बाउरी पाड़ा के लोगों ने दीप को क्यों डराया धमकाया जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली मृतक दीप के भाई ने दोषियों को सजा देने की मांग की. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली