-रानीगंज- रानीगंज के पंजाबी मोड फाड़ी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शनिवार की देर संध्या एक बुलेट सवार महिला के साथ हुई सड़क दुर्घटना में उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया .पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आसनसोल से रानीगंज की ओर जा रहे एक बुलेट चालक द्वारा ओवर टेक करने के दौरान सामने जा रहे एक ट्रक से जा टकराया,जिससे वह बुलेट सवार सड़क पर जा गिरे , इस दौरान एक वाहन की चपेट में युवती के पैर बुरी तरह से जख्मी हो गयी बुरी . इस घटना के पश्चात उत्तेजित लोगों ने लगभग आधे घंटे तक घटनास्थल रानीसर मोड़ के समीप सड़क अवरोध किया .खबर पाकर पंजाबी मोड पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची एवं नाराज लोगों को समझा बूझकर शांत करवाया, जबकि महिला को इलाज के लिए आसनसोल के जिला अस्पताल भेजा गया.










0 टिप्पणियाँ