कोलकाता : कवयित्री झरना भट्टाचार्य ने राजनेताओं से भाषा की मर्यादा का पालन करने का किया अनुरोध किया है। इस अनुरोध के साथ वे चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने रवीन्द्रनाथ की कविता लिखे पोस्टर के साथ सरस्वती की वेशभूषा में खड़ी होंगी. इसके जरिए वे देश के नेताओं को भाषा व शालीनता की मर्यादा का पालन करने का सन्देश देगी. उनका कहना है चुनाव के दौरान राजनेताओं को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए।इस अवसर पर वह रवीन्द्रनाथ की एक कविता भी सुनाएंगी जो अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई से संबंधित है। बाइट्स : झरना भट्टाचार्य, अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता।









0 टिप्पणियाँ