Champion Security Ad Pbtv

क्लब के सदस्यों के घर के बुजुर्गों को क्लब में समय व्यतीत करने की व्यवस्था तथा बच्चो के लिए किड जोन होनी चाहिए-मीनू गोराई



 रानीगंज-रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के लिए 11 अप्रैल को चुनाव संपन्न होने जा रहा है. इस चुनाव में यूं तो कुल 40 प्रत्याशी मैदान में है ,लेकिन मीनू गोराई उन सब में अलग है ,क्योंकि मीनू गोराई एकमात्र महिला प्रत्याशी हैं, जो इस बार के चुनाव में खड़ी हुई हैं .आपको बता दें कि मीनू गोराई रानीगंज की बेटी के साथ-साथ रानीगंज की बहू भी है. इसलिए वह रानीगंज शहर और उनके लोगों को बहुत ही करीब से पहचानते हैं .रानीगंज और रानीगंज वासियो से अपनी इसी नजदीकी को मजबूती प्रदान करने के लिए वह इस बार चुनाव मैदान में खड़ी हुई हैं. रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली चुनाव में एकमात्र महिला प्रतिनिधि से हमने बात की और जानने की कोशिश की की आखिर क्या वजह रही कि उन्होंने इस चुनाव में प्रतिद्वंद्विता करने का मन बनाया .उन्होंने कहा कि आज जबकि जीवन के हर क्षेत्र में महिलाएं आगे आ रही है तो उन्होंने सोचा कि रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के चुनाव में भी वह प्रतिद्वंद्विता करें. इस प्रतिष्ठित संस्था में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बेहद आवश्यक है. और इसी सोच को ध्यान में रखते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया .उन्होंने कहा कि क्योंकि वह एक गृहणी भी हैं उनका परिवार के छोटे से लेकर बुजुर्ग सदस्यों तक की चिंता रहती है वह चाहती है कि परिवार का हर एक सदस्य खुशहाल रहे अपने इसी अनुभव को वह अपने प्रत्याशी पद के लिए भी इस्तेमाल करना चाहते हैं और अगर उन्हें मतदाताओं का आशीर्वाद मिलता है तो सबसे पहले काम जो वह करने की सोच रही है वह है कि वह घर के बुजुर्गों के लिए रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली भवन में एक अलग स्थान उपलब्ध कराना चाहती है जहां पर घर के बुजुर्ग सदस्य आ सकें और अपने अकेलेपन को दूर कर सके. यही वजह है कि उनका कहना है कि वह रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली भवन में एक ऐसी जगह बुजुर्गों के लिए उपलब्ध कराना चाहती है जहां पर वह आ सकें और आमोद प्रमोद में कुछ पल बिता सके. दूसरा काम जो वह करना चाहते हैं वह है घर के बच्चों के लिए. उन्होंने कहा कि आज का समय पहले की तरह नहीं रहा पहले छोटे बच्चों के लिए खेलने की जगह हुआ करती थी बच्चे स्कूल से आकर मैदान में जाकर खेला करते थे एक दूसरे से मिला करते थे जिससे उनमें एक सामाजिक भावना जागृत होती थी, लेकिन आज वह दूर नहीं रहा इस वजह से बच्चे ज्यादा से ज्यादा मोबाइल और कंप्यूटर में ही समय बिताते हैं. इस चीज को ध्यान में रखते हुए वह बच्चों के लिए भी रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली भवन में बच्चों के लिए एक अलग से किड्स जोन बनाना चाहती हैं. सर्वोपरि जो काम मीनू गोराई की प्राथमिकता है वह है रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाना वह चाहती हैं कि आज जबकि महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और अपनी क्षमता का लोहा मनवा रही हैं ऐसे में रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली इससे अछूता क्यों रहे. इसीलिए वह चाहते हैं कि इस संस्था के साथ ज्यादा से ज्यादा महिलाएं जुड़े और वह इस दिशा में काम करना चाहती है .उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि आज जबकि हर जगह महिला सशक्तिकरण की बात की जा रही है ऐसे में रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बेहद आवश्यक है और इसके लिए उन्हें यहां के मतदाताओं के आशीर्वाद और भरपूर सहयोग की मांगी, ताकि महिलाएं आगे आ सके.

Post a Comment

0 Comments

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के पूर्व बोरो चैयरमेन के पोते का अपहरण करने का किया गया प्रयास, मची खलबली
 नहीं रहे लोगो के जनप्रिय नेता कंचन तिवारी,छाई तृणमूल खेमें में छाई शोक की लहर
 विवाद: फॉस्बेक्की का वार्षिक एक्सलेंस अवार्ड कार्यक्रम 2023 घिरा विवादों में
 रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के कार्यकारिणी समिति के निर्वाचन में एकमात्र महिला उम्मीदवार मीनू गोराई को मिले सर्वोच्च वोट,कई दिग्गज हुए धाराशायी
 क्लब के सदस्यों के घर के बुजुर्गों को क्लब में समय व्यतीत करने की व्यवस्था तथा बच्चो के लिए किड जोन होनी चाहिए-मीनू गोराई
 रानीगंज के नए थानेदार को चोरों ने दिया सलामी , हुई पाम आयल के व्यवसायी के यहां 20 लाख की चोरी ,फैली दहशत
 रानीगंज में 15 विद्यार्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफल हुए ,शहर एवं शहरवासी को गौरवान्वित किया
 खाटू धाम से श्री खाटू नरेश के शीश और ज्योत लाने के लिए हुए श्याम भक्त हुए रवाना
 रानीगंज के नव निर्मित श्री श्याम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर मंदिर कमिटी ने किया संवाददाता सम्मेलन