क्लब के सदस्यों के घर के बुजुर्गों को क्लब में समय व्यतीत करने की व्यवस्था तथा बच्चो के लिए किड जोन होनी चाहिए-मीनू गोराई



 रानीगंज-रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के लिए 11 अप्रैल को चुनाव संपन्न होने जा रहा है. इस चुनाव में यूं तो कुल 40 प्रत्याशी मैदान में है ,लेकिन मीनू गोराई उन सब में अलग है ,क्योंकि मीनू गोराई एकमात्र महिला प्रत्याशी हैं, जो इस बार के चुनाव में खड़ी हुई हैं .आपको बता दें कि मीनू गोराई रानीगंज की बेटी के साथ-साथ रानीगंज की बहू भी है. इसलिए वह रानीगंज शहर और उनके लोगों को बहुत ही करीब से पहचानते हैं .रानीगंज और रानीगंज वासियो से अपनी इसी नजदीकी को मजबूती प्रदान करने के लिए वह इस बार चुनाव मैदान में खड़ी हुई हैं. रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली चुनाव में एकमात्र महिला प्रतिनिधि से हमने बात की और जानने की कोशिश की की आखिर क्या वजह रही कि उन्होंने इस चुनाव में प्रतिद्वंद्विता करने का मन बनाया .उन्होंने कहा कि आज जबकि जीवन के हर क्षेत्र में महिलाएं आगे आ रही है तो उन्होंने सोचा कि रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के चुनाव में भी वह प्रतिद्वंद्विता करें. इस प्रतिष्ठित संस्था में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बेहद आवश्यक है. और इसी सोच को ध्यान में रखते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया .उन्होंने कहा कि क्योंकि वह एक गृहणी भी हैं उनका परिवार के छोटे से लेकर बुजुर्ग सदस्यों तक की चिंता रहती है वह चाहती है कि परिवार का हर एक सदस्य खुशहाल रहे अपने इसी अनुभव को वह अपने प्रत्याशी पद के लिए भी इस्तेमाल करना चाहते हैं और अगर उन्हें मतदाताओं का आशीर्वाद मिलता है तो सबसे पहले काम जो वह करने की सोच रही है वह है कि वह घर के बुजुर्गों के लिए रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली भवन में एक अलग स्थान उपलब्ध कराना चाहती है जहां पर घर के बुजुर्ग सदस्य आ सकें और अपने अकेलेपन को दूर कर सके. यही वजह है कि उनका कहना है कि वह रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली भवन में एक ऐसी जगह बुजुर्गों के लिए उपलब्ध कराना चाहती है जहां पर वह आ सकें और आमोद प्रमोद में कुछ पल बिता सके. दूसरा काम जो वह करना चाहते हैं वह है घर के बच्चों के लिए. उन्होंने कहा कि आज का समय पहले की तरह नहीं रहा पहले छोटे बच्चों के लिए खेलने की जगह हुआ करती थी बच्चे स्कूल से आकर मैदान में जाकर खेला करते थे एक दूसरे से मिला करते थे जिससे उनमें एक सामाजिक भावना जागृत होती थी, लेकिन आज वह दूर नहीं रहा इस वजह से बच्चे ज्यादा से ज्यादा मोबाइल और कंप्यूटर में ही समय बिताते हैं. इस चीज को ध्यान में रखते हुए वह बच्चों के लिए भी रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली भवन में बच्चों के लिए एक अलग से किड्स जोन बनाना चाहती हैं. सर्वोपरि जो काम मीनू गोराई की प्राथमिकता है वह है रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाना वह चाहती हैं कि आज जबकि महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और अपनी क्षमता का लोहा मनवा रही हैं ऐसे में रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली इससे अछूता क्यों रहे. इसीलिए वह चाहते हैं कि इस संस्था के साथ ज्यादा से ज्यादा महिलाएं जुड़े और वह इस दिशा में काम करना चाहती है .उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि आज जबकि हर जगह महिला सशक्तिकरण की बात की जा रही है ऐसे में रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बेहद आवश्यक है और इसके लिए उन्हें यहां के मतदाताओं के आशीर्वाद और भरपूर सहयोग की मांगी, ताकि महिलाएं आगे आ सके.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली