पूर्व एसीपी सेंट्रल के घर में आग लगने की घटना से रानीगंज के अशोक पल्ली कॉलोनी इलाके में सनसनी फैल गयी.



रानीगंज- आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत पूर्व एसीपी सेंट्रल के घर में शुक्रवार को आग लगने की घटना से रानीगंज के अशोक पल्ली कॉलोनी इलाके में सनसनी फैल गयी. आग शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे लगी. दमकल की एक गाड़ी ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. भीषण आग से एक घंटे के अंदर पूर्व एसीपी आलोक मित्रा के घर का एक हिस्सा जलकर खाक हो गया. इस आग में घर के अंदर के कई फर्नीचर सामान और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सामान नष्ट हो गए.बताया जा रहा है कि घर के सदस्यों की अनुपस्थिति के दौरान स्थानीय लोगों की नजर आग पर पड़ी और जब इसकी सूचना पूर्व एसीपी आलोक मित्रा को दी गई तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचित किया.दंगल की एक इंजन मौके पर पहुंची और हाथ को नियंत्रित करने की कोशिश करें. इंस्टिट्यूट गई ,लेकिन इससे पहले की आज नियंत्रण में आती घर के एक हिस्से में रखा फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर राख हो गया.घर वालों का शुरुआती अनुमान था कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी होगी. घर वाले मान रहे हैं कि इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. इस बारे में एसीपी आलोक मित्र के भाई इंद्रनील मित्र ने बताया की घटना के समय वह अपने कार्य स्थल पर गए हुए थे. घटना की जानकारी उनके बड़े भाई एसीपी आलोक मित्र को मिली और वह तुरंत मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि घर के एक हिस्से में पुराना सामान जमा करके रखा गया था. समझा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से उसे पुराने सामान में ही आग लगी होगी. उन्होंने कहा कि घर का फर्नीचर जल गया है ,इसके अलावा घर का इलेक्ट्रिक लाइन का कनेक्शन भी पूरी तरह से जलकर राख हो गयी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली