रामनवमी पर निकली शोभायात्रा,"भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा" से गूंज उठा रानीगंज




रानीगंज- बीते वर्षो की भांति रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद रानीगंज शाखा द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गयी.इस शोभायात्रा में आसनसोल लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया, भाजपा प्रवक्ता सह अधिवक्ता प्रियंका टिबरेवाल, जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी,विश्व हिंदु परिषद के प्रदेश के पूर्व क्षेत्रीय सचिव अमिओ सरका,र प्रांत के कोषाध्यक्ष संजय राम विश्व हिंदू परिषद के पश्चिम बंगाल के उपाध्यक्ष मनोज सर्राफ ,तेज प्रताप सिंह,शुभम राउत रानीगंज बोरो चैयरमेन मुज्जमिल शहजादा, तृणमूल कांग्रेस के रूपेश यादव सहित हजारो की संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे.तरह तरह के बंद बाजा, झांकी इस शोभायात्रा की मुख्य आकर्षण थी.


इस अवसर पर आसनसोल के लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण के बाद यह पहली रामनवमी है. 510 सालों के इंतजार के बाद अदालत के फैसले से देश के सभी धर्म के लोगों की सहमति से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ. सभी वैदिक विधि विधान मानते हुए मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, जिसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इसके बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने राम मंदिर जाकर रामलला का दर्शन भी किया. उन्होंने कहा कि उस ऐतिहासिक घटना के बाद यह पहले रामनवमी है उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि इस ऐतिहासिक क्षण में वह अपने जन्म स्थान यानी रानीगंज में मौजूद है और यहां पर रामनवमी मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 34 वर्षों तक वह बंजारे की तरह विभिन्न लोकसभा केंद्रों का प्रतिनिधित्व करते रहे कभी बिहार में तो कभी झारखंड तो कभी दार्जीलिंग तो कभी वर्धमान दुर्गापुर लेकिन अब वह अपने जन्म स्थान रानीगंज में आ गए हैं और उनका पूरा भरोसा है कि यहां की जनता भी उनका दोनों हाथों से आशीर्वाद देगी. उन्होंने कहा कि कुछ देर पहले वह जामुड़िया में रामनवमी के शोभायात्रा में शामिल हुए थे वहां पर एक दिल को बेहद सुकून देने वाला दृश्य नजर में आया. वहां पर रामनवमी के जुलूस में सम्मिलित श्रद्धालुओं को अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ठंडा शरबत पिला रहे थे.


 विश्व हिंदू परिषद के पश्चिम बंगाल प्रांत के उपाध्यक्ष मनोज सर्राफ ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी के अगले दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. उन्हें कहा कि इस शोभायात्रा में हर साल विश्व हिंदू परिषद की तरफ से कुछ नया और अनोखा करने की कोशिश की जाती है और इस साल की शोभायात्रा भी इसका अपवाद नहीं रही उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की तरफ से यह प्रयास किया जाता है कि इस तरह के आयोजनों के जरिए है वह रानीगंज और आसपास के क्षेत्र के जो हिंदू धर्म भी है उनको एक सूत्र में पिरो सके और इसमें काफी हद तक उनको सफलता भी मिल रही है. उन्होंने कहा कि इस बार विश्व हिंदू परिषद की तरफ से लक्ष्य रखा गया है कि इससे शोभायात्रा में 100000 पर किया जा सके.




 दुर्गा वाहिनी के जिला संयोजिका रुपा राम ने कहा कि इस शोभायात्रा में सम्मिलित होने की उन्हें बहुत खुशी है उन्होंने कहा कि इस शोभायात्रा में सम्मिलित होकर वह सभी महिलाओं को यह संदेश देना चाहती है कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में काम नहीं है वह भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं और इस तरह के आयोजनों में सम्मिलित होकर इस बात को वह प्रमाणित करती हैं. उन्होंने कहा कि इस शोभायात्रा में शामिल होकर दुर्गा वाहिनी युवतियों को यह संदेश देना चाहती है कि उन्हें बदलते समय के साथ खुद को और सचेत करने की आवश्यकता है और अपने स्वाभिमान को बरकरार रखते हुए उन्हें अपने हर कार्य को करने की आवश्यकता है.

विश्व हिंदू परिषद के रानीगंज शाखा के अध्यक्ष शुभम रावत ने कहा कि इस बार अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण के बाद पहली बार रामनवमी का त्यौहार मनाया जा रहा है इसलिए इस बार लोगों के मन में कुछ ज्यादा ही जोश भरा हुआ है, और इस बार उन्होंने कहा कि जो झांकी निकाली जाएगी. उसमें अयोध्या में स्थापित भगवान राम की मूर्ति के दर्शन कराए गये .उसके बाद बनारस में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर अदालत का जो आदेश आया था उसे मुद्दे को भी झांकी के जरिए दर्शाया गया. जब यह शोभायात्रा निकलती है तो रानीगंज के राम भक्त खुद को रोक नहीं पाते और वह इससे शोभायात्रा में सम्मिलित हो जाते हैं लोगों के मन में जिस तरह का उत्साह देखा जा रहा है. ज सनातन धर्मावलंबी इस शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए. उन्होंने कहा कि 2019 से जिस मार्ग पर यह शोभायात्रा निकाली गयी थी .इसी मार्ग पर इस साल भी शोभायात्रा निकली . शोभायात्रा सीताराम जी मंदिर परिसर से सियार रोड ,बड़ा बाजार,मारवाड़ी हॉस्पिटल, एमजी रोड, शिव मंदिर रोड ,मारवाड़ी पट्टी ,तिलक रोड ,चिनकुठी रोड , स्टेशन रोड,नेताजी सुभाष बोस रोड, शिशु बागान खारसुली रोड, पीएन मालिया रोड ,दाल पट्टी, इतवारी मोड होते हुए फिर सीताराम जी मंदिर परिसर में वापस आएंगे. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उनके शोभायात्रा में डीजे का उपयोग नहीं किया गया और उनका पूरा भरोसा है कि डीजे का उपयोग हो चाहे नहीं हुआ हो राम भक्त बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली